
गोंदिया:विगत दिनों गोंदिया-भंडारा क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी अशोकराव इंगले का श्री अशोक इंगले सत्कार समारोह समिति द्वारा ६५वाँ जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस प्रसंग पर उनके जीवन पर आधारित स्मरणिका ‘झुंज’ का प्रकाशन भी किया गया था। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रीय नेतागण एवं समाजसेवी उपस्थित थे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी सपत्नीक उपस्थित होनेवाले थे, किन्तु किसी कारणवश वे नहीं आ सके थे।
अमृत कमलाकर इंगले की अमृता फडणवीस से ‘वर्षा’, मुख्यमंत्री शासकीय निवास, मुम्बई में मुलाकात होने पर उन्होंने ‘झुंज’ पत्रिका उन्हें भेंट की। इस अवसर पर सौ. फडणवीस ने समारोह में उपस्थित न हो पाने पर खेद व्यक्त किया। और संपन्न हुए कार्यक्रम की सराहना की एवं ‘झुंज’ स्मरणिका का अवलोकन कर प्रसन्नता व्यक्त की।