Home हिंदी खबरे बकरकट्टा और बुकरमका इलाके में नक्सली मूवमेंट; हाई-अलर्ट जारी

बकरकट्टा और बुकरमका इलाके में नक्सली मूवमेंट; हाई-अलर्ट जारी

0
file photo

गोंदिया,दि.26 . विधानसभा चुनाव में नक्सली वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। नाॅर्थ जोन में बकरकट्टा से लेकर बालाघाट बाॅर्डर के हिस्से और साउथ जोन में बुकमरका से लेकर गढ़चिरौली तक बड़ी संख्या में इनकी मौजूदगी देखी गई है। इसके बाद से पुलिस ने इंटर स्टेट आॅपरेशन शुरू किया है।पुलिस को दोनों ही हिस्सों में नक्सलियों के मूवमेंट और गांव में नक्सली धमक की लगातार सूचना मिल रही है। आशंका है कि चुनाव के दौरान नक्सली किसी तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनमें बस्तर के भी नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली है। पुलिस ने इन हिस्सों में हाईअलर्ट जारी कर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू करने की जानकारी पुलीस के विशेष सुत्रोंद्वार दि गयी है।

साउथ जोन में फोर्स गढ़चिरौली के जवानों के साथ मिलकर ऑपरेशन चला रही है, वहीं नाॅर्थ जोन में बालाघाट पुलिस की टीम ज्वाॅइंट ऑपरेशन में जुटी हुई है। दोनों ही हिस्से के नक्सल काॅरीडोर में जवान लगातार सर्चिंग कर रहे हैं। इसके अलावा नक्सलियों के जनमिलिशया सदस्यों व स्मॉल एक्शन टीमों के भी सक्रिय होने की खबर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी फोर्स लगातार जांच अभियान चला रही है।

Exit mobile version