
मुंबई. राज्य सरकार ने विदर्भ की तीन सिंचाई परियोजनाओं की जांच भष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कराए जाने के आदेश दिए हैं। इनमें गोसीखुर्द, जीगांव व लोवर पेणगंगा परियोजनाएं शामिल हैं। जबकि कोंकण की 12 सिंचाई परियोजनाओं की जांच एसीबी पहले से ही कर रहा है। मंगलवार को राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इन तीनों सिंचाई परियोजनाओं की जांच की मांग काफी समय से की जा रही थी।
इसको लेकर बाॅम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका भी दायर की गई है। सिंचाई परियोजनाओं की जांच के लिए गठित चितले समिति ने भी इन सिंचाई परियोजनाओं को लेकर सवाल उठाए थे। मंत्री ने बताया कि इस जांच के लिए पिछले 10 दिन से प्रक्रिया चल रही थी। गृह व जलसंसाधन विभाग की मंजूरी के बाद अब एसीबी से परियोजनाओं की जांच का रास्ता साफ हो गया है।