क्षत्रिय मराठा कलार समाज ने मनाया महिला दिवस

0
496

गोंदिया,दि.16 मार्चः क्षत्रिय मराठा कलार समाज की महिलाओ द्वारा रविवार 15 मार्च को क्षत्रिय मराठा कलार समाज भवन मे जागतिक महिला दिवस सप्ताह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर भगवान सहस्त्रबाहु का पूजा अर्चन व दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम की सुरूवात की गई. कार्यक्रम का उदघाटन सविता विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती नेहा धुवारे व प्रमुख अतिथी के रूप मे गोंदिया जिल्हा परिषद की सभापती शैलजा सोनवाने, जिल्हा परिषद सदस्य ललिता चौरागडे, पार्षद निर्मला मिश्रा,पार्षद वर्षा खरोले,दिव्या भगत, उपअभियंता शिखा पिपलेवार,डॉ: दीप्ती राम चौरागडे, सहायक शिक्षीका जयश्री सिरसाटे,क्षत्रिय मराठा कलार समाज की महिला मीना चौरागडे आरती धपाडे धनश्री पलेवार रेखा धुवारे रेखा चौरागड़े वंदना पिपलेवार संगीता डोहरे ज्योति डोहरे ज्योति कावड़े गुंजन डोहरे स्वेता कावड़े आदी उपस्थित थे.