समता सैनिक दल वर्धापन दिन समारोह संपन्न

0
353

भिवापूर,दि.16 मार्च: डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा १३ मार्च १९२७ को स्थापित समता सैनिक दल को ९३ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आॅल इंडिया समता सैनिक दल शाखा भिवापूर और भारतीय बौद्ध महासभा के संयुक्त तत्वावधान से १५ मार्च २०२० को समता सैनिक दल स्थापना दिन और बौद्ध धम्मदिक्षा समारोह का सफलतापुर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर उद्घाटक आॅल इंडिया समता सैनिक दल महाराष्ट्र राज्य इकाई के उपाध्यक्ष दादाराव अंबादे, प्रमुख अथिति भदंत धम्मसारथी, वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तम भिसीकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में आॅल इंडिया समता सैनिक दल महाराष्ट्र राज्य महिला इकाई की अध्यक्षा रंजनताई वासे, आॅल इंडिया समता सैनिक दल के पूर्व जनरल सेक्रेटरी संजय दुरुगकर,उज्वला उके,सविता धमगाए,संजय मोकले आदि वक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता आॅल इंडिया समता सैनिक दल शाखा भिवापूर की अध्यक्षा किसनाबाई मेश्राम उन्होंने की, कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भंते धम्मसारथी के हाथों त्रिशरण पंचशील ग्रहण करवाकर और २२ प्रतिज्ञाएॅ देकर बौद्ध धम्म की दीक्षा दी गई। सुकृती घोड़ेस्वार द्वारा मी सावित्रीबाई फुले बोलतेय इस एकल नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन अनिता बनकर और बादल लोखंडे इन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में आॅल इंडिया समता सैनिक दल के सोमनाळा, अड्याळ, कोल्हारी, मनोरा, धापरला, वकेश्वर, भूदान, वळद, भगवानपुर, भुयार, कान्पा, वायगाव, खैरगाव, मरूपार, आदि शाखा के सैनिक उपस्थित थे एवं भिवापूर तालुका के नागरिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आॅल इंडिया समता सैनिक दल शाखा भिवापूर के सैनिकों ने काफी परिश्रम किए।