राजनांदगांव। विदेश सहित देशभर में कोरोना वायरस ने जिस तरह से अपना पैर पसारा है उससे राजनांदगांव जिला भी अछूता नहीं रहा है। यहां पर भी लगभग 50 लोगों को संदिग्ध बताते हुए ओम आइसोलेशन में रखा गया है और लगातार निगरानी की जा रही है इसी बीच आज शाम राजनांदगांव से एक और बड़ी खबर सामने आई की चेन्नई से लौटी महिला को स्वाइन फ्लू हुआ है जिसे रायपुर भर्ती कराया गया था जांच के बाद उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसका इलाज रायपुर में जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव की महिला चेन्नई पारिवारिक काम से गई हुई थी। वहां से लौटने के बाद उसे शारीरिक तकलीफ होने पर स्थानीय डॉक्टरों से जांच कराई गई और डॉक्टरों की सलाह पर उक्त महिला को राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया । इस बीच महिला की तबीयत बिगड़ने लगी तो उक्त महिला को रायपुर रिफर किया गया। रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां जांच कराई गई, जांच उपरांत पता चला कि उक्त महिला को स्वाइन फ्लू है, रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते राजनांदगांव में सतर्कता बरतते हुए मेडिकल टीम ने उक्त परिवार के घर आज दबिश दी और परिवार के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे घर से बाहर ना निकले एवं पूरी तरह से सावधानी बरतें।
कोरोना का डर खत्म हुआ ही नहीं और शहर में आ गया स्वाइन फ्लू
0 चेन्नई से आई थी महिला, पॉजिटिव निकला स्वाइन फ्लू 0 राजनांदगांव में स्वाइन फ्लू का पहला मामला