भयावह कोरोना को रोकने हेतु नप गोंदिया नाकाम, मुख्याधिकारी को निलंबित करें- मुकेश शिवहरे

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, जिलाधिकारी से की मामले को गम्भीरता से लेने की मांग..

0
216

गोंदिया,24 मार्च। पूरी दुनिया में वैश्विक आपदा के रूप में कोहराम मचा रही जानलेवा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु केंद्र, राज्य सरकार अनेक उपाय योजना निकालकर एहतियात बरतने पर कदम उठा रही हैं, वही गोंदिया नगर परिषद जनता के स्वास्थ्य को लेकर जरा भी गंभीर नही है।

शिवसेना गोंदिया जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने गोंदिया नगर परिषद की लचर कार्यप्रणाली के चलते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर नप के मुख्याधिकारी को हटाने व कार्रवाई करने की विनती की है।उन्होंने कहा, समूचे राज्य में मुख्यमंत्री जनता के हित और स्वास्थ्य को देखकर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रशासकीय कार्यो पर दिनरात नजर बनाए हुए है।जिला प्रशासन दिन रात आदेशों का संज्ञान लेकर उपाययोजना पर कार्य कर रहा है, परन्तु गोंदिया नगर परिषद उसकी धज्जियां उड़ाकर आदेशों की अवहेलना कर रही है ऐसा स्पस्ट दिखाई देता है।

शिवसेना जिलाप्रमुख ने कहा, शहर में चारो तरफ कचरो का अंबार लगा हुवा है। किसी भी वार्ड मोहल्ले में जंतु नाशक दवाओं का छिड़काव नही हो रहा है। नगरवासियों की जान के साथ, उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोग बीमार हो रहे अस्पताल जा रहे है। गोंदिया जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद को लताड़ लगानी चाहिए और दोषी और लापरवाह मुख्य अधिकारी पर निलबंन की कार्रवाई करनी चाहिए।