
गोंदिया,13 मईःवीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर करनी सेना द्वारा विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन उत्साहपुर्ण किया गया.महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अथिति राजपूत समाज के मार्गदर्शक उदय कुमार प्रमर इनके करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर फिजिकल डिस्टसिंग का पालन करते हुए जंयती मनाई गई. इस अवसर पर करनी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह बैस ,जिला प्रभारी पीयूष सिंह बैस,जिला सचिव अमित सिंह चौहान,जिला संयोजक अंशुल सिंह बलगुजर,बबलू ठाकुर,आशीष चौहान , जिला उपाध्यक्ष रंजीत चौहान,योगेश सोलंकी,मनीष गहरवार,पंकज बैस,रौनक ठाकुर,विनय सिंह बैस , राजेन्द्र सिंह राजकुमार व समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे. इस कार्यक्रम के उपरांत बाई गंगा बाई रुग्णालय में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान का भी कार्यक्रम रखा गया. इसमें भी करनी सेना के पीयूष सिंह बैस,अमित सिंह ,राम भारद्वाज, व करनी सेना पदाधिकारी व समाज बंधुओं ने रक्त देकर इस आयोजन को सफल बनाया.इस कार्यक्रम के अंत मे बाई गंगा बाई रुग्णालय में मरीजों व परिजनों को भोजन वितरण कर करनी सेना द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी जयंती सादगी पूर्ण तरीके से मनाई.