गोंदिया,22 मईः कोरोना की दहशत में शासन द्वारा मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के काम शुरू किए गए। काम करते दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा मास्क वितरित नहीं किए गए। कोरोना से मजदूरों का संरक्षण हो सके। इसलिए सालेकसा तहसील के ग्राम भजेपार में मनरेगा के कार्यस्थल पर पहुंचकर सूर्योदय क्रीड़ा मंडल-भजेपार चषक एवं दिव्या फाऊंडेशन की टीम ने मजदूरों को मास्क वितरित किए।
शुक्रवार २२ मई को यह सामाजिक उपक्रम चलाया गया। दिव्या फाऊंडेशन के महाराष्ट्र समन्वयक तथा सूर्योदय क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष चंद्रकुमार बहेकार, रेवत मेंढे, लोकेश चुटे, दिलीप पाथोडे, विवेकानंद मेंढे, विनोद ब्राम्हणकर, नंदकिशोर चुटे, अतुल मेंढे एवं उनकी टीम ने स्वयं खर्च से मास्क खरीदकर मजदूरों को वितरित किए। इस दौरान रोजगार सेवक गोपाल मेंढे, हंसराज बहेकार, पवन पाथोडे आदि उपस्थित थे। इस सराहनिय पहल के लिये गोंदिया के युवा समाजसेवी इंजी. राजीव ठकरेले द्वारा सिर्फ लागत खर्च मे मास्क उपलब्ध कराये गये। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। सभी मजदूरों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग, हैंडवॉश एवं आवश्यक सभी सुझाव दिए गए। मजदूरों ने मास्क वितरण के उपक्रम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।