केंद्र एव राज्यसरकार के कामगार विरोधी भूमिका के खिलाप भाकपने किया आंदोलन

0
1852

गोंदिया,22मईः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथही अन्य कामगार संगठनोंने केंद्रसरकार एंव राज्यसरकार की कामगार विरोधी भूमिका का निषेध करने देशव्यापी निषेध आंदोलन आज 22 मई को आयोजित किया गया था.इस कडी मे गोदिया के पाल चौक आयटक एंव भाकपाने निदर्शन कर सरकार के खिलाप नारेबाजी की.उसके बाद उपविभागीय अधिकारी गोंदिया के मार्फेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम से निवेदन सोंपा गया.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हौसलाल रहांगडाले, जिला सचिव रामचंद्र पाटिल, जिला सचिव भाकप मिंलीद गणवीर,सहसचिव करूणा गणवीर,राजलक्ष्मी हरिणखेडे,शत्रुघ्न लाजेवार,चंदा उके,उषा बारमटे आदी सम्मिलीत हुये थे.