गोंदिया,25 अगस्तः तहसिलंतर्गंत आनेवाले एंव शहर से लगे ग्राम कटंगी कला में कोरोना मरीज पाए जाने के चलते अनेक दिनों से कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। गत दिनों ग्राम के एक युवक की कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके पश्चात पूरे परिवार को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया ।जब वे स्वस्थ होकर 24 अगस्त को वापस अपने घर पहुंचे तो अनेक दिनों से बंद घर की स्थिति खराब हो चुकी थी। जिससे परिसर के नागरिकों ने ग्राम पंचायत को उपरोक्त घर को सैनिटाइजर करने के लिए कहा लेकिन पंचायत के पदाधिकारियों ने उन नागरिकों को अपशब्द कहकर भगा दिया। जिससे पीड़ित परिवार को आंगन में रात बितानी पड़ी विशेष यह है कि कंटेनमेंट जोन में अनेक दिनों से साफ-सफाई भी नहीं हो रही थी। जिससे अन्य बीमारियां भी फैलने का खतरा मंडराने लगा ।इससे आक्रोशित होकर आज 25 अगस्त को नागरिकों द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय को ताला लगा दिया। इसकी जानकारी प्रशासन को होने पर उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते,अपर तहसीलदार अनिल खड़ातकर,तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वेदप्रकाश चौरागडे ग्राम पंचायत पहुंचे, जहां पंचायत समिति सदस्य अखिलेश सेठ तथा नागरिकों द्वारा अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसके पश्चात अधिकारियों के दल ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर स्वास्थ्य, सफाई जैसी अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का कड़ा निर्देश दिया ।विशेष है कि उपस्थित नागरिकों द्वारा ग्राम पंचायत की तानाशाही कार्यप्रणाली पर जमकर हंगामा किया ।इस समय सरपंच प्रमिला डोंगरवार उपसरपंच विनोद बिसेन उपस्थित थे ,तथा रामनगर के पुलिस निरीक्षक प्रमोद घुगे द्वारा अपने सहयोगियों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।