Home महाराष्ट्र गोड़से की तारीफ करने वालों के खिलाफ एनसीपी ने किया प्रदर्शन

गोड़से की तारीफ करने वालों के खिलाफ एनसीपी ने किया प्रदर्शन

0

पुणे : महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सैंकड़ों एनसीपी कार्यकर्ताओं संग मिलकर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से की तारीफ करने वालों के खिलाफ मुंह पर काली पट्टी बांधकर शहर में प्रदर्शन किया। गांधी जी की पुण्यतिथि पर एनसीपी की ओर से राज्य भर के यह आंदोलन किया जा रहा है।
पुणे में आंदोलन का नेतृत्व एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने किया। पुणे रेलवे स्टेशन के पास गांधी जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर सुबह 10 बजे से इस आंदोलन की शुरूआत हुई। इस आंदोलन में पवार के साथ दिलीप वलसे पाटिल, अंकुश काकड़े समेत एनसीपी के कई अन्य नेता मौजूद थे।
इस आंदोलन की एक और कड़ी में महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कागल में एनसीपी नगराध्यक्ष आशा माने की अगुवाई में एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया। पुणे जिले के दौड़ स्थित गांधी चौराहे पर भी एनसीपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया।

Exit mobile version