गोंदिया : गोंदिया महिला आर्थिक विकास महामंडल (माविम) अंतर्गत स्थापित आमगांव के स्वावलंबन लोक संचालित साधन केंद्र ने एपीएमएस की ओर से क्षेत्रीय स्तर (पश्चिम) पश्चिम भारत से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है.
स्वयं सहायता महिला बचत समूह को अधिक से अधिक कर्ज उपलब्ध कराकर अति गरीब महिलाओं को व्यवसाय खड़ा करने में मदद किए जाने पर हैदराबाद में आयोजित नेशनल कांफ्रेंस 3 दशक के एस.एच.जी. बैंक लिंकेज कार्यक्रम और एस.एच.जी. फेडरेशन पुरस्कार प्रस्तुति कार्यक्रम में आमगांव के स्वावलंबन लोक संचालित साधन को Mahila Abivruddhi Society Andhra Pradesh (APMAS) एवं नाबार्ड द्वारा उक्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया. महिला आर्थिक विकास महामंडल अंतर्गत आमगांव के स्वावलंबन लोकसंचालित साधन केंद्र को एपीएमएएस की ओर से पश्चिम भारत का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
इस कार्यक्रम में स्वावलंबन लोकसंचालित साधन केंद्र को एपीएमएएस एवं नाबार्ड की ओर से तेलंगाना की ग्राम विकास मंत्री इंराबेली दयाकर राव, हैदराबाद जिले के सीईओ, एपीएमएस के सीईओ एवं एमडी सी.एस.रेड्डी के हाथों यह पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार स्वीकारते समय स्वावलंबन लोक संचालित साधन केंद्र की सचिव तृप्ति रमेश बहेकार, व्यवस्थापक आशा गोपाल दखने एवं सुरेंद्र टेंभरे उपस्थित थे.
साधन केंद्र को स्मृतिचिन्ह, प्रमाण पत्र और 20 हजार रूपए नकद राशि से पुरस्कृत किया गया. आमगांव के स्वावलंबन लोक संचालित साधन केंद्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय प्रकल्प महाव्यवस्थापक कुसुम बालसराफ, व्यवस्थापक रूपा मेस्त्री, माविम मुंबई मुख्यालय के व्यवस्थापक महेंद्र गमरे तथा गोंदिया माविम जिला समन्वयक संजय संगेकर को दिया है.