Home राष्ट्रीय देश आफ्सपा हटाने पर देशद्रोह का मामला पहले मोदी, जेटली और शाह पर...

आफ्सपा हटाने पर देशद्रोह का मामला पहले मोदी, जेटली और शाह पर दर्ज होना चाहिए: कांग्रेस

0

नई दिल्ली(न्युज एजंसी)3 अप्रेलः-कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून की समीक्षा करने के अपने चुनावी वादे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के हमले पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि अगर भाजपा के नेता दूसरों को देशद्रोह का आरोपी बता रहे हैं, तो अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों से आफ्सपा हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जेटली के खिलाफ सबसे पहले देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने बात जम्मू-कश्मीर से आफ्सपा हटाने की नहीं की है, बल्कि उच्चतम न्यायालय के एक निर्णय के मुताबिक कदम उठाने की बात की है। सुरजेवाला ने जेटली के कथन के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ एक तरफ वह हम पर निशाना साधते हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों से मंगलवार को ही आफ्सपा हटा लिया।इससे बड़ा दोहरा मापदंड क्या हो सकता है? इससे पहले उन्होंने 2018 में, मेघालय से 27 साल बाद आफ्सपा हटा लिया। 2015 में सरकार बनते ही त्रिपुरा से आफ्सपा हटा लिया।

Exit mobile version