गोंदिया)-स्थानिय कुडवा में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने भेंट देकर ग्रामीणो व पक्ष पदाधिकारीयो के साथ आगामी जिला परिषद, पंचायत समिती चुनावो में पक्ष की भूमिका, पक्ष के साथ नये सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियो को जोडने के विषय में चर्चा की ।
पूर्व विधायक जैन ने कहा की सांसद श्री प्रफुल पटेल के प्रयासो से धान उत्पादक किसानो को 700 रु बोनस इस वर्ष भी प्राप्त होगा । ग्राम कुडवा में मेडीकल काॅलेज की इमारत का भूमिपूजन किया जाना भी तय है । जिले के विविध विकास कार्यो में सांसद प्रफुल पटेल की भूमीका से जनता परिचित है । शिघ्र ही गोंदिया – जबलपुर रेलमार्ग पर भी रेलसेवाए प्रारंभ होने जा रही है । अनेक महत्वपूर्ण कार्य सांसद पटेल के प्रयासो से ही पूर्ण हुवे है । दुसरी पार्टी के नेता सिर्फ बडी बडी बाते कर सकते है किंतु प्रत्यक्ष में कार्यो का क्रियान्वयन सांसद पटेल के प्रयासो से ही हो पाया है । परिसर की समस्याओ से अवगत होकर उन्होने समस्याओं के शिघ्र निराकरण के लिये कार्यवाही करने की बात कही ।
पूर्व विधायक श्री जैन के साथ इस बैठक में सर्वश्री बालकृष्ण पटले, अखिलेश सेठ, जितेश टेंभरे, रमेश गौतम, पन्नालाल डहारे, योगीता भालाधरे, निर्मला अगडे, माधुरी तुरकर, पायल बागडे, कीर्ति पटले,विनोद तिघारे, मुन्ना येल्ले, कमल पारधी, संजय उके, संतोश लिल्हारे, हेमराज बांडेबुचे, अमीत बोरकर, गणेश बावनथडे, गणेश बाडेवार, राजु बावनथडे, हंसराज हटटेवार, आनंद भालाधरे, संजय खोब्रागडे, कारुजी फरदे, खेमराज राणा, भोजराज तुरकर, आशिष काटेवार, प्रितम लटये, उमराव येल्ले, रविन्द्र काटेवार, षांतीलाल उके, महेष वैध, विकास उके, मुन्ना खोब्रागडे, बालचंद टेंभरे, पुर!शोत्तम बिसेन, रज्जुबाबा बिसेन, योगेंद्रनाथ बिसेन, खेमेंद्र बोपचे, निलुजी बिसेन सहित अन्य उपस्थित थे ।