Home Top News प्रदेश में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी-मुख्यमंत्री चौहान

प्रदेश में नई शराब दुकान नहीं खुलेगी-मुख्यमंत्री चौहान

0

बालाघाट ,१० फरवरी-मध्यप्रदेश की सरकार विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के कल्याण के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखेगी। बैगा समाज के कल्याण के लिए हर संभव मदद करेगी। आम जनता से कहा कि वे नशे का सेवन न करें। नशा नाश की जड़ है। प्रदेश सरकार ने तय कर लिया है कि अब प्रदेश में शराब की नई दुकान एवं फैक्ट्री नहीं खोली जायेगी। नर्मदा तट के गांवों को शराब दुकान से मुक्त कर दिया गया है। प्रदेश की जनता नशाबंदी को अपनाये तो शराब की दूकानों को बंद कर करने की घोषणा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजqसह चौहान इन्होने की।यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 10 फरवरी को संत रविदास जयंती के अवसर पर बैहर में आयोजित तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, सांसद बोध सिंह भगत, विधायक के.डी. देशमुख, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, पूर्व विधायक भगत सिंह नेताम, रामकिशोर कावरे, रमेश भटेरे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष अनिल धुवारे, अन्य गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में बैगा जनजाति के लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version