Home Top News सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; 14 नक्सली मारे गए

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; 14 नक्सली मारे गए

0
file photo

रायपुर,दि.6(वृत्तसंस्था).छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें अब तक 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस को कोंटा और गोलापल्ली इलाके में 100 से ज्यादा नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व फोर्स के जवानों ने अभियान शुरू किया। मुठभेड़ वाली जगह से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिला। बैकअप फोर्स को तैयार रखा गया है।

मुख्यमंत्री रमनसिंह ने दो अगस्त को नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि नक्सली सरेंडर करके मुख्य धारा में आएं या मरने के लिए तैयार रहें। तीन अगस्त को दोरनापाल (सुकमा) में नक्सलियों ने बैनर लगाकर स्वीकार किया था कि एक साल में 206 नक्सली मारे गए, इनमें 72 महिलाएं थीं। सबसे ज्यादा नक्सली दंडकारण्य क्षेत्र में मारे गए हैं। यहां जवानों ने 150 नक्सलियों को ढेर किया।

Exit mobile version