Home Top News मप्र विधानसभा उपाध्यक्ष कावरे के काफिले का हादसा,2 पुलिसकर्मी की मौत

मप्र विधानसभा उपाध्यक्ष कावरे के काफिले का हादसा,2 पुलिसकर्मी की मौत

0

बालाघाट(विशेष संवाददाता)। मध्य प्रदेश की विधानसभा उपाध्यक्ष व लांजी विधायक हिना कावरे एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। हादसे के दौरान 2 पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को हिना कावरे का प्रथम बार नगर आगमन पर बालाघाट में जबरदस्त स्वागत हुआ । रात करीब 12:30 पर हिना कावरे बालाघाट जिला मुख्यालय से अपने गृह निवास लांजी किरनापुर के लिए रवाना हुई। बालाघाट से करीब 21 किलोमीटर दूर सालेटेका गांव के पास विधानसभा उपाध्यक्ष के फॉलो गाड़ी को एक बड़े टाले ने जबरदस्त टक्कर मार दी। घटना में हिनाा कावरे के वाहन उनके चालक नेे बड़ी सावधानी से आगे निकल लिया। लेकिन फॉलो गाड़ी को इतनी जबरदस्त टक्कर लगी कि उसमें सवार 2 गार्ड मौके पर ही मौत हो गई वह 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्स्ताल भर्ती कराया गया है वहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया। पूरी घटना में मध्य प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे बाल-बाल बच गई। मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष के साथ हुई इस घटना को साजिश से जोड़कर भी देखा जा सकता है। कारण की ट्रक के चालक को12 बजे से नींद नहीं आ सकती और ट्रक चालक शराब पीने के बावजूद भी गाड़ी चलाते हैं और अधिक शराब पीने पर गाड़ी नही चला पाते इसलिए इस हादसे में साजिश की बू आ रही ह।गौरतलब रहे कि उनके पिता स्वर्गीय श्री लिखीराम कावरे कि मध्य प्रदेश शासन में मंत्री रहने के दौरान नक्सलियों निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसलिए उनके विरोधी होना स्वाभाविक है।लेकिन जनता के आशीर्वाद और दुआओ ने आज सुश्री हिना कावरे की जान बचा दी,,

Exit mobile version