गोंदिया – महाराष्ट्र में गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद गुटखा विक्रेता बिना किसी डर के हर जगह खुलेआम नियमों धज्जियां उड़ा रहे हैं। गोंदिया जिले में अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार आदि स्थानों पर धड़ल्ले से गुटखा बेचा जा रहा है, जिससे आम लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का सामना करना पड़ता है। गुटखा के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है जिसके परिणामस्वरूप उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।
आज NSUI महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ऐड. आमिर शेख जी के आदेशानुसार NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला, जिला उपाध्यक्ष राहुल बावनथडे, NSUI शहर अध्यक्ष कृष्णा बिभार, तालुका अध्यक्ष वारिस भगत के नेतृत्व में NSUI प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर गुटखा विक्रेताओं पर कार्रवाई करने कि मांग कि गई अन्याथा गोंदिया जिला एनएसयूआई द्वारा तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी भी दी गई हैं।प्रतिनिधि मंडल में जुनैद पठान, रेहान शेख, सार्थक बोरकर, हर्ष ग्वालवंशी, मंथन बोपचे, सोमेल शाह, प्रतिक तनवानी, पारस डोंगरे,सहित अन्य एनएसयूआई के पदधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।