Home हिंदी खबरे डॉ. आम्बेडकर जयंति पर सफल कवि सम्मेलन

डॉ. आम्बेडकर जयंति पर सफल कवि सम्मेलन

0

आमगांव-डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 126 वी जयंति समारोह के अवसर पर नवोदित साहित्य मंच आमगांव,महाराष्ट्र द्वारा राजयोग कॉलोनी, देवरी रोड पर द्विभाषीय भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक प्राध्यापक प्रवीणकुमार लोनारे ने की तथा प्रमुख अतिथियों के रूप में केंद्र प्रमुख यशवंतराव जाम्बुलकर,बामसेफ अध्यक्ष मिलिंद पंचभाई,भारतीय बौध्द महासभा के अध्यक्ष बलिराम खोब्रागड़े, यादव मेश्राम सचिव लुम्बिनी वन परिक्षेत्र समिति, तथा रामदास बोरकर डॉ बाबासाहेब जन उत्थान समिति विराजमान थे ।वंदना के पश्चात कुँजकिशोर विरुरकर के दमदार संचालन में कवि सम्मेलन आरम्भ हुआ ।प्रियंका रामटेके लोनारे और मिलिंद रंगारी(आमगांव)की समाज प्रबोधक कविताओं और मनोज बोरकर मुसव्वीर(गोंदिया)के धारधार व्यंग बाणों ने माहौल तैयार किया । सुरेंद्र जगने(गोंदिया)की पैनी रचनाओं के बाद घनाक्षरी छ्न्द के सशक्त हस्ताक्षर साहेबलाल सरल(सिवनी)ने समां बाँध दिया और अपनी प्रेरक रचनाओं पर खूब तालियाँ बटोरी । ज़मीन से जुड़े व्यक्ति का दर्द बयां करती जबर्दस्त ग़ज़लों से दिनकर राव जी दिनकर(वारासिवनी)ने मंच को बुलंदियां दी ।कुमार इलियास(अलीगढ) और असीम आमगांवी की उम्दा ग़ज़लों की तो कशिश ही निराली थी,सामाजिक विषमताओं के साथ दर्द को पिरोकर बेहद खूबसूरत अंदाज़ एवं कुंज किशोर विरूरकर के नायाब मुक्तकों के साथ किये गए मंच संचालन में महाराष्ट्र,उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बेहतरीन कवियों के साथ द्विभाषीय कवि सम्मेलन में कवियों कीरचनाओं को सुनने का श्रोताओं ने लुत्फ उठाया ।

Exit mobile version