Home हिंदी खबरे क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणेद्वारा व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यक्रम 20 अगस्त को

क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणेद्वारा व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यक्रम 20 अगस्त को

0

पुणे-क्षत्रिय पोवार समाज संघ पुणे की औरसे इस वर्ष पुणे शहर में, रोजगार की अपेक्षा रखने वाले पोवार समाज के नवयुवकों और युवतियों के लिए एक दिवसीय मार्गदर्शन कार्यक्रम “Aspire” का द्वितीय संस्करण आयोजन 20 अगस्त को किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले समाज के नवयुवकों और युवतियों को रोजगार, साक्षात्कार, व्यवसायिक विकल्प और तरक्की सम्बंधित मामलों का समुचित मार्गदर्शन दिया जायेगा| पोवार समाज के नवयुवक और युवतियां, जो पुणे शहर में रोजगार की इच्छा रखते हैं, और मार्गदर्शन की जरूरत महसूस करते हैं, इस कार्यक्रम में हिस्सा ले|कार्यक्रम २० अगस्त २०१७,रविवार को सुबह ०९:०० से शाम ०६:०० तक इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑडिटोरियम,शिवाजीनगर,पुणे मे आयोजित किया गया है| इसके लिये नाममात्र पंजीकरण शुल्क १०० रुपये रखा गया है|इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निम्नलिखित फ़ोन नंबरों पर अपने विवरण (नाम, पिता का नाम, शिक्षा, स्नातक होने वर्ष, निवास स्थान, जन्म का वर्ष, ईमेल, फ़ोन नंबर इत्यादि) फ़ोन, व्हाट्स एप्प या एस-एम-एस द्वारा स्मित चौधरी (मो.८८०५५५००५०),आनंद बिसेन (९७६४९६४५५७),राहुल पटले (८३९००८७८०१)इन्हे भेजने का आवाहन किया है| इसके अलावा punepowar@gmail.com ईमेल पर अपने उपरोक्त विवरण भेज कर भी पंजियन करने का अनुरोध पुणे पवार संघ ने किया हैं|

Exit mobile version