Home हिंदी खबरे परिवर्तन स्पेशल स्कूल (पीओ आरडीएसी)  सफदरजंग एन्क्लेव में बच्चों की स्पर्धा

परिवर्तन स्पेशल स्कूल (पीओ आरडीएसी)  सफदरजंग एन्क्लेव में बच्चों की स्पर्धा

0
नई दिल्ली,18 दिसंबरः-सफरदरजंग एन्क्लेव के परिवर्तन स्पेशल स्कूल(पीओ आरडीएसी) मे  आयोजित खेल स्पर्धा मे लगभग 250 प्रतियोगिता ने 25 मीटर चलने, 25 मीटर की पैदल दुरी, शॉर्ट पुट, टेनिस बॉल, शॉफ्टबॉल फ़ेंक आदी मे भाग लिया। प्रतिभागियों के आयु वर्ग अलग अलग विशेष और अकिक्त स्कूल से 5 वर्ष से 35 वर्षिय थी।यह कार्यक्रम श्रीमती मंजीर गुप्ता निर्देशक (PORDAC), और उप-निर्देशक सोनाली सक्सेना और पैरा ओलम्पिक कोच संदीप गुलैया के निर्देशन (PORDAC) मे किया गया|
मुख्य अतिथी के तौर पर ललित वाट्स जीएमओर प्रमुख तथा पंकज अग्रवाल अध्यक्ष आरडब्ल्यूए और चेतन कुमार, संयुक्त सचिव डॉ. पियूष कुमार जैन सचिव भारत भौतिक शिक्षा फ़ाउन्डेशन, परिमल भट्टाचार्य अध्यक्ष मैत्री मंदिर ने पदक और पमाणपत्र छात्रायो को दिये। इस समारोह के स्पोन्सर बपसीएल,इनस्टापावर,विबगयोर,प्रेसकोन्फरेन्स.इन,पीइफ आई रहै।
इस आयोजन का उद्द्घाटन मशाल समारोह द्वारा किया गया। इसके बाद प्रतियोगिताओ द्वारा मार्च पास्ट, शपथ समारोह किया गया।पैरा ओलंपिक कोच सुरेंदर भी इस आयोजन की निगरानी करने के लिए उपस्थित थे।पोर्डक दिवांगो के माता पिता और पेशेवरों के बीच विशवास को बढ़ावा देने और उनके लिए स्वतंत्र जीवन प्रदान करने के लिए  अलग अलग प्रयास कर रहा है।इस आयोजक का उद्द्घाटन मशाल समारोह द्वारा किया गया था। इसके बाद प्रतियोगिताओ द्वारा किये मार्च अतीत और शपथ समारोह के बाद पैरा ओलंपिक कॉच श्री सुरेंदर भी इस आयोजन की निगरानी करने के लिए उपस्थित थे।पोर्डक अपने माता पिता और पेशेवरों के बीच विशवास को बढ़ावा देने और उनके लिए स्वतंत्र जीवन प्रदान करने के लिए  अलग अलग प्यास करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए कडी मेहनत कर रहे है।

Exit mobile version