Home हिंदी खबरे जेसीआई गोंदिया रॉयल व आयटक ने मजदूर दिवस मनाया

जेसीआई गोंदिया रॉयल व आयटक ने मजदूर दिवस मनाया

0
गोंदिया-, समाज के सभी वर्गों को सम्मानित कर उन्हें आत्म सम्मान प्रदान करने वाली संस्था जेसीआई गोंदिया रॉयल द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय मजदूर चौक पर संस्थापक अध्यक्ष जेसी अमन कारडा के नेतृत्व में परियोजना निर्देशक विनोद चंदवानी ने कार्यक्रम नीव रखी। इस कार्यक्रम में नगराध्यक्ष अशोक इंगले, भाजपा पूर्व जिल्हा अध्यक्ष  विनोद अग्रवाल व जेसीआई सेंट्रल की पूर्व अध्यक्ष भावना अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। अथितियों ने उपस्थित करीब 150 मजदूरो को भारत का भविष्य निर्माता बताते हुए उन्हें गमछे प्रदान करके सम्मानित किया। एडवोकेट विक्की खटवानी, मयंक आसवानी, श्याम फबयानी, महेश रावलानी, अजिंक्य इंगले, दीपक कुकरेजा, अशोक जयसिंघानी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रयास किए। सचिव धरम खटवानी ने सभी उपस्थित जनों का आभार माना।
गोरेगावः- ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस आयटक गोरेगांव तालुका काउंसिल द्वारा आज 1 मई 2019 को शहीद भगत सिंह चौक गोरेगांव में कामगार संघटना की ओर से ध्वजारोहण किया गया ।जिसकी अध्यक्षता कॉ हौसलाल रंहागडाले ने की ध्वजारोहण सीनियर कामरेड करन टैंभूर्णी कर इन्होंने किया प्रमुखता से भाकपा तालुका सचिव कॉ चरणदास भावे, कॉ रायाबाई मारगाये, परेश दुरूगवार कल्पना डोगरे ,दुलीचंद कावड़े, गुणवंत नाईक, सदाशिव टैंभूर्णीकर, विनायक साखरे, रौनक डोंगरे, राजू मानकर, जयराज नागोसे सहीत कामगार खेतिहर मजदूर उपस्थित थे ।शिकागो के शहीदों को लाल सलाम दुनिया के मजदूरों एक हो एक में महाराष्ट्र दिवस जिंदाबाद शहीदों को लाल सलाम के नारों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कॉ हौसलाल रहागडाले ने एक में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मार्गदर्शन कर कामगारों को संगठित होने का आव्हान किया गया। 8 घंटे काम की मांग पर शासन द्वारा दुर्लक्ष के जाने की कड़ी आलोचना की गई।

Exit mobile version