Home हिंदी खबरे युवाओ की आवाज संगठन की बैठक मे विभीन्न मुद्दोंपर चर्चा

युवाओ की आवाज संगठन की बैठक मे विभीन्न मुद्दोंपर चर्चा

0

गोंदिया,8 अगस्तःस्थानिय विश्रामगृह में गोंदिया जिला युवाओ की आवाज ग़ैरराजकीय संगठन की 4 अगस्त को हुई मासिक सभा मे नये पदाधिकारियो की नियुक्ती कर महाराष्ट्र शासनद्वारा वरिष्ठ पत्रकार बेरार टाईम्स के संपादक खेमेंद्र कटरे इनका सत्कार संगठन की और से किया गया।सभा संगठन के जिलाध्यक्ष सचिन राहंगडाले की अध्यक्षता संपन्न हुई।इस बैठक में संगठन के विभिन्न पदोपर नियुक्ति की गई।जिसमे शाहरुखभाई पठान को जिल्हा समन्वयक, राजेश माने को जिल्हा सचिव, तैशीम शाह को गोंदिया शहर अध्यक्ष, इशुदास हरपाल को उपाध्यक्ष गोंदिया शहर, शुभम मेश्राम को उपाध्यक्ष तालुका गोंदिया पद पर नियुक्ति की गई।इस अवसर पर जाकिर खान (जिल्हा उपाध्यक्ष),एड योगेश अग्रवाल (जिल्हा सल्लागार प्रमुख), विजय राहंगडाले (प्रचार प्रमुख), निखिल शुलोधिया (कोषाध्यक्ष), वशिम शेख,मंगेश शेंडे,सचिन तुरकर (महासचिव), इमरान कुरैशी (सहसचिव), सोनू सोलंकी,अरशद खान,शुभदीप पात्रा, आदित्य मोगरे, बाबू शेख, शुभम तिवारी, फैज शेख, अरशद शेख, ओम पारधी, विक्रम भाई, अजित सवनकर, यशपाल चंदेल आदि पदाधिकारियो एव सदस्यों की उपस्थिति थी।संगठन के बैठक मे युवाओ मे सविंधान के प्रति जागृकता लाने के साथ आने वाले 10 अगस्त के आंदोलन मे सम्मिलीत होने पर चर्चा की गई।

Exit mobile version