देवरी के पास कार व ट्रक की टक्कर 1 की मौत 1 जख्मी

0
758

देवरी। गोंदिया जिले के देवरी के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 6 पर होटल सुखसागर के समीप मार्ग पर पर शनिवार 17 अक्टूबर की सुबह 9 बजे के दौरान कार व ट्रक की भीषण टक्कर में एक की मौत हो गई वही एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर से रायपुर की ओर जाने वाली कार क्रमांक एमपी 43 सी ए 3047 के चालक का संतुलन बिगड़ जाने से मार्ग के डिवाइडर से टकराकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक( टैंकर) क्रमांक एमएच 40 वाय 0024 से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में उज्जैन निवासी मोहम्मद सिद्दीकी मोहम्मद मसूद (40) वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं मोहम्मद हारुन मोहम्मद शब्बीर (32) यह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए देवरी के उप जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया ।उपरोक्त मामले में देवरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच हेड कांस्टेबल तिरपुड़े द्वारा की जा रही है।