गोंदियाः- रेलवे स्टेशन से 10 अक्तूबर को विदर्भ एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. जिसके बाद 13 अक्तूबर से महाराष्ट्र एक्सप्रेस शुरू की गई है. इसके अलावा गोंदिया से रायगढ़ ट्रेन शुरू की गई है. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेेगी. लंबी दूरी की ट्रेनों में कोरबा-तिरुवंतपुरम, पुणे-संतरागाछी, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम, अमृतसर-कोरबा, पुरी-गांधीधाम, संतरागाछी-कोरबा, सिकंदराबाद, दरभंगा-हैदराबाद, रक्सौल-दरभंगा, सिकंदराबाद-ओखा, हावड़ा-पोरबंदर, हावड़ा-लोकमान्य तिलक, हावड़ा-मुंबई, भुवनेश्वर-अहमदाबाद, पूरी-अहमदाबाद, पूरी-सूरत, लोकमान्य तिलक-हटिया समेत 44 ट्रेनें शुरू की गई हैं. इनमें से कुछ ट्रेनें दैनिक हैं. कुछ ट्रेनें सप्ताह में एक तो कुछ सप्ताह में 2, 3, 4 दिन दौड़ेंगी. सप्ताह में गोंदिया रेलवे स्टेशन से 130 ट्रेनें गुजरेंगी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षित दूरी के लिहाज से रेल विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है.रेलवे ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव की दृष्टि से लोगों से नियम पालन का आह्वान किया है.