भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर निर्माण का विधायक प्रदीप जायसवाल ने किया भूमिपूजन

0
325

वारासिवनी । जनपद पंचायत वारासिवनी के बकेरा पंचायत में डहरवाल कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर विधायक ने भगवान सहस्त्रबाहु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके उपरांत उनके द्वारा उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने भगवान श्री सहस्त्रबाहु को नमन करते हुए कहा कि सभी के द्वारा जो संकल्प लेकर मंदिर निर्माण किया जा रहा है वह सराहनीय हैं।

भगवान श्रीराम, लक्ष्‌मण व हनुमान जी को भी रावण का वध करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर समाज का संगठन मजबूत हो तो समाज के प्रत्येक लोग भी अपने आप आगे बढ़ने लगेंगे। समाज में एकता ही समाज के संगठन को मजबूत बनाता है। हमारा व्यवहार ही हमें काबिल व हमारी पहचान बनाता है। इस दौरान कलार समाज के जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, प्रयागराज सुहागपुरे, अशोक शिवने, सरपंच सेवकराम उइके, उपसरपंच मनोज बोपचे, जनपद सदस्य सोनेंद्र भौतिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक मरार, निवर्तमान पार्षद सुनील जायसवाल, जसवंत पटले, शंकरलाल सोनगड़े, शिवाजी राठौर, अर्जुनलाल राठौर, कन्हैया राठौर, धूरनलाल राठौर, बसंत राठौर, लखन राठौर, अशोक राठौर सहित गांव के समस्त पंचगण व ग्रामीणजन मौजूद रहे।