आमगांव विधानसभा क्षेत्र से अनेको का  राष्ट्रवादी  काॅंग्रेस में प्रवेश

0
247

गोंदिया:सांसद प्रफुल  पटेल के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करते हुए व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के  मार्गदर्शन  में आज गोंदिया में राष्ट्रवादी  काॅंग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में आयोजित पक्ष बैठक में आमगांव विधानसभा क्षेत्र के अनेक पदाधिकारीयो – कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी  काॅंग्रेस  पार्टी  में प्रवेश किया । पक्ष प्रवेश करने वाले सभी का स्वागत पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विजय  शिवनकर, पूर्व म्हाडा सभापती नरेश  माहेष्वरी, तुकाराम बोहरे, अर्जून बैस, निर्दोश साखरे ने स्वागत किया । राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश  करने वाले सर्वश्री चंद्रपाल पटले, अमरलाल पंधरे, कुंवरलाल शहारे, बालकदास टेंभूरणीकर, मोतीलाल पटले, सिध्दार्थ शहारे, किसनलाल पटले, चंद्रकलाबाई शहारे, शोभाराम शहारे, रितेश भागवतभाउ लिल्हारे, डाॅ. एस.एन. शेडे व अन्य का पक्ष का दुप्पटा पहनाकर व पूष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।