गोंदिया,दि.19 नवबंरः- शहर व समीपस्थ फुलचुर परिसर के अनेक युवाओं ने सांसद प्रफुल पटेल के जनंसपर्क कार्यालय में सांसद पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया । इस अवसर पर अशोक चुटे व योगेश दर्वे उपस्थित थे । पूर्व विधायक जैन के समक्ष राष्ट्रवादी काॅंग्रेस में प्रवेश करने वालो में फुलचुर क्षेत्र के सर्वश्री योगेश डोये, निखील राऊत, रवि जैतवार ,गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र के गौरी नगर क्षेत्र के गौरव भुते, अमुल जयस्वाल, यश देशमुख, गोपाल यादव, विशाल यादव, भुषण उके, कमलेश चामलाटे, अंकित डोये, संकेत यादव, उमेश पाचे, विनोदभाऊ खोटोले, दुर्गेश लिल्हारे, सचिन चौरसिया, अविनाश भांडारकर, नितीन सौंदरकर, लोकेश लामकासे, हिमांशु राऊत, लक्की मानकर, योगेश रावते, अजय तरोणे, राजुभाई रहिले, नेतरामभाऊ रावते (जीतू), योगेश शेंदरे व अन्य का श्री जैन ने पक्ष का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया ।