बड़ा भाई निकला धोखेबाज – छोटे भाईयोके हिस्से की संपत्ति कर दिया बिबी के नाम !

0
192

आमगांव –एक भाई – भाई के लिए जान दे देता है! वही कोई ऐसा भाई होता है की भाई बहनो की संपत्ति हडप कर घर से बेघर कर देता है! ऐसा ही आरोप अन्याय ग्रस्त छोटे भाई – मुश्ताक ईसाक शेख ने कुंभारटोली रोड पर स्थित – शिव मंदिर परिसर मे आयोजित पत्रकार परिषद मे लगाया है!
मुश्ताक शेख ने बताया कि मेरे बडे भाई – रज्जाक शेख एवं उसकी बीवी ने मेरे पिता एवं माता की उम्र ज्यादा होने का फायदा लेकर उन पर दबाव डाला और हम भाई – बहनो के हिस्से मे आने वाली संपत्ति सुपर बिछायत केंद्र .सामान मकान हडप कर बीवी के नाम कर दिया ।
मुश्ताक शेख ने बताया रज्जाक को लेकर तिन भाई एवं दो बहन ऐसे पाच है! सभी का हिस्सा दोनो मियां – बीवी ने हडप कर लिया है! जिसका कोर्ट मे प्रकरण चल रहा है!
मुश्ताक ने बताया की मैने बचपन से रूई की दुकान .पतंग की बिक्री .लायब्रेरी .कपास की बिक्री .कपडे .बिछायत केंद्र .एवं आटो चालक के रूप मे काम कर एक – एक रूपया जमा कर संपत्ति जमा किया । उस संपत्ति पर कब्जा करने की बुरी नियत डाल रहा है! तथा मेरी संपत्ति हासिल करने उल्टे पुलटे आरोप लगाकर समाज मे बदनाम करने की कोशिश मे लगे रहते है!
मुश्ताक शेख ने आप बीती का बयान कर बताया कि मेरे बीबी को मायके से दहेज लाने की मांग कर उसे प्रतांडित किया । जिसकी रिपोर्ट होने पर भादवी.की धारा – 498 अ. के तहत अपराध पंजीबद्ध है!
रज्जाक ने ज्यो लड़की गोद लिया है .उसके कागजात तत्कालीन ग्राम सेवक से मिलीभगत कर बोगस बनाया है!
इसकी जांच होनाअतिआवशयक है!
मुश्ताक का कहना है कि रज्जाक मेरा भाई होने पर भी कसाई से कम नही है ..!
उसने मेरे उपर अपनी कपास की गोडाउन जलाने का झूठा आरोप लगाकर पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज कराया है! जिसकी चौकशी पुलिस ने किया है! लेकिन रिपोर्ट फर्जी निकली है! क्योंकि गोडाउन मे आग लगी नही है !
खुले मैदान मे कचरा जमा था उसे आग लगी है ।
मै जहाॅ निवास करता हु . वहा पर मेरी महिंद्रा शाॅप की दुकान है! और रज्जाक शेख की गोडाउन रिसामा मस्जिद के बाजु मे है!
पुलिस विभाग ने निष्पक्ष जांच कर गुमराह करने के आरोप मे मो. रज्जाक शेख को गिरफ्तार करने की मांग मुश्ताक शेख ने पत्रकार परिषद के माध्यम से की है!