
अ.भा. कांग्रेस कमेटी सचिव सी.पी. मित्तल और गंगाप्रसाद तिवारी ने बूथ को मजबूत करने कार्यकर्ताओं में फूंका जोश
–
लांजी/किरनापुर(श्रेयष तिडके) –संगठन को मजबूती प्रदान कर हर परिस्थिति हेतु कार्यकर्ताओं को गुरू मंत्र देना पार्टी के जिम्मेदार बड़े नेताओं की जवाबदारी होती है, ऐसे में कार्यकर्ता सम्मेलन अपने आप में आधारभूत स्तंभ होता है पार्टी की नींव को मजबूती प्रदान करने का और इसी तारतम्य में अपने 04 दिवसीय बालाघाट प्रवास पर पंहुचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश सहप्रभारी सी.पी. मित्तल, बालाघाट जिले के प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी के साथ लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के किरनापुर पंहुचे जहां उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्थानीय राणा हनुमान सिंह बी.एड. कॉलेज में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और अपने बेहतर गुरू मंत्र कांग्रेसियों को देकर उनमें जोश फूंका।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा काफी सीमित समय के लिए थी लेकिन कांग्रेसियों का उत्साह ऐसे चरम तक था कि चंद मिनटो के लिए आयोजित यह कार्यक्रम आखिरकार क्षेत्र में कांग्रेसियों का दमखम दिखा गया और इस सफल आयोजन की चर्चा दिनभर पूरे जिले में रही। बावजूद उत्साह से लबालब यह कार्यक्रम सभी को कांग्रेस पार्टी के सकारात्मक दृष्टिकोण की तरफ मोड़ गया जिससे युवा से लेकर बुजुर्ग कार्यकर्ता भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा था।
– इनकी रही प्रमुख उपस्थिति
इस अवसर पर सी.पी. मित्तल अ.भा. कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय सचिव, गंगाप्रसाद तिवारी जिला प्रभारी बालाघाट, पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व सांसद अशोकसिंह सरस्वार, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पलता कावरे, विधायक सुश्री हिना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत, अजय अवसरे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस लांजी, युसुफ पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किरनापुर, ऋषि दशरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बहेला पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र खोंगल, अनूप सिंह बैस, भरत कालबेले, शेषराम रहांगडाले, जिला पंचायत सदस्य मनीषा रविंद्र धारणे, जनपद सदस्य दुर्गा बेनीराम खोटेले, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष खेमचंद दानी आदि प्रमुख रूप से मंचासीन रहे तथा इस पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन लांजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय अवसरे के द्वारा सराहनीय रूप से किया गया।
– 02 एंबुलेंस की मिली सौगात
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जंयती सदभावना दिवस के अवसर पर लांजी-किरनापुर विधायक सुश्री हिना कावरे ने लांजी तथा किरनापुर के अस्पतालों में मरीजों को समय पर उचित ईलाज मिल सके इस हेतु 02 एंबुलेंस की सौगात अपनी विधायक विकास निधी से दी, जिसका अतिथियों की उपस्थिति में विधिवत पूजन कर फीता काटकर हरीझंडी दिखाई गई। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जहां गंगा प्रसाद तिवारी (जिला प्रभारी बालाघाट) के द्वारा एंबुलेंस पर स्वस्तिक का चिंह बनाना और विधायक सुश्री हिना कावरे द्वारा दोनो ही एंबुलेंस के चालकों को तिलक लगाकर उपहार देना सनातन धर्म की परंपरा के प्रतीक के तौर पर नजर आया।
– स्व. कावरे स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित
एंबुलेंस के शुभारंभ पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने के दौरान किरनापुर के कावरे चौक स्थित स्व. लिखीराम कावरे स्मारक पर कारो का काफिला रूका और सभी आगंतुक सी.पी. मित्तल राष्ट्रीय सचिव, गंगाप्रसाद तिवारी जिला प्रभारी बालाघाट, जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, पूर्व सांसद अशोकसिंह सरस्वार, विधायक सुश्री हिना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत आदि जिले के सभी नेतागणों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
– स्नेहित स्वागत से भावविभोर हुए आगंतुक
स्थानीय राणा हनुमान कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरूआत में जब कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे स्नेह के साथ फूलों की मालाओं और पुष्पगुच्छ से अपने बीच पंहुचे कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार सी.पी. मित्तल और गंगाप्रसाद तिवारी का स्वागत किया तो यह दृश्य देख एक बारगी तो दोनो ही अतिथी भावविभोर नजर आए और आखिरकार कार्यकर्ताओं में स्वागत का जोश ऐसा बना कि लगातार यह क्रम आधे घंटे तक अनवरत चलता रहा मानो हर कोई कह रहा हो कि पहली बार विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की अगुवाई का मौका छोड़ना नहीं चाहते हो।
– गजब के मैनेजमेंट में दिखा अपनापन
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जहां कार्यकर्ताओं को अधिक मेहनत व कांग्रेस को मजबूत करने पर बल दिया गया तो वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान गजब का मैनेजमेंट दिखाई दिया, जहां किरनापुर व लांजी तहसील से भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने अपनी मौजूदगी दिखाई तो उनके लिए किए गए प्रबंध में अपनेपन की साफ झलक दिखाई दी। इस पूरे कार्यक्रम के लिए मैनेजमेंट के लिए पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश स्व. लिखीराम कावरे का परिवार प्रयासरत दिखाई दिया जिसमें अतिथियों के स्वागत, कार्यक्रम की रूपरेखा, खानपान और बैठक से लेकर संचालन तक श्रीमती पुष्पलता कावरे, सुश्री हिना कावरे, पवन कावरे, पंकज कावरे के साथ ही मुकेश जोशी, अजय अवसरे, ऋषि दशरिया, युसुफ पटेल के आपसी सामंजस्य की सभी ने भरपूर तारिफ की।
-बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का किए जा रहे परिश्रमी प्रयास: सी.पी. मित्तल
एक सुलझे व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रीय सचिव सी.पी. मित्तल जैसे ही संबोधन के लिए खड़े हुए तो कांग्रेसियों ने तालियां बजाकर व जय कांग्रेस के नारो से उनका स्वागत किया। वे अपने बोल पड़े कांग्रेस द्वारा जिस तरह से आम कार्यकर्ताओं के बीच बड़े नेताओ ंको उतारा जा रहा है वह इसलिए ताकि कार्यकर्ताओें को यह बताया जा सके कि हर बड़ा नेता आपके साथ है, इसलिए ही राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के द्वारा मंडल, सेक्टर, बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है ताकि हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर सके और इस प्रकार हम अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूती की बुनियाद दे सके। गौरतलब है कि उनके संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार तालियां बजाकर उत्साह प्रकट किया जाता रहा।
कांग्रेस को मिली सभी जीत के हकदार सिर्फ ईमानदार कार्यकर्ताओं की मेहनत: गंगाप्रसाद तिवारी
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान गंगाप्रसाद तिवारी की वजनी शख्सियत दिखाई दी, जो वहीं उन्हे यह भी जता दिया कि सिर्फ नरमी से ही काम नहीं चलेगा कार्य के दौरान गंभीरता का बहुत महत्वपूर्ण ओहदा है ताकि पूरी मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होने कहा कि बड़े नेता नाराज ना हो लेकिन कांग्रेस पार्टी ने जहां भी जीत दर्ज की है, वहां पार्टी के जीत के हकदार बड़े नेता नहीं बल्कि आम कार्यकर्ता है जिसने अपने बूथ में मेहनत करके लोगों की सेवा की, उनका वोट पार्टी को दिलाया और अपने नेता के प्रति विश्वास प्रकट कर अपने प्रयास को सफलता में बदल दिया इसलिए पार्टी की जीत में सबसे बड़ा हाथ सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं का है।
गांधी परिवार के साथ अनहोनी हो जाए तो देश में दंगे हो जाएंगे: सुश्री हिना कावरे
लांजी-किरनापुर विधायक सुश्री हिना कावरे इस कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान तेज-तर्रार शैली में दिखाई दी, उन्होने कहा कि कई बार हम अपनी परेशारियों के बारे में बात करते है लेकिन माननीय सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पास सबसे ज्यादा परेशानियां होती है ऐसे में अगर गांधी परिवार के साथ कोई भी अनहोनी घटित हो जाए तो इस देश में दंगे होने से कोई नहीं रोक सकता, इस देश में दंगे हो जाएंगे क्योंकि कांग्रेस का एक-एक व्यक्ति सोचता है तो सिर्फ देश के लिए सोचता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता इतना समर्पित है कि आने वाले 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार लाकर ही रहेगा। उन्होने कहा कि पहली बार है जब राष्ट्रीय स्तर के नेता विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर आकर कार्य कर रहे है और हम विश्वास दिलाते है कि लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के लोग आपकी अपेक्षा को पूर्ण करने की भरपूर कोशिश करेंगे।
-अगली बार हिना दीदी को 50 हजार वोटो से जीताएंगे – शेषराम रहांगडाले
इस अवसर पर शेषराम रहांगडाले को इस सम्मेलन को संबोधित करने का अवसर मिला तो उन्होने कहा कि हर बार कावरे परिवार की जीत बड़ी होती लेकिन कुछ लोगों के द्वारा कांग्रेस में भीतरघात करने के कारण हमने कम अंतर से जीत दर्ज की लेकिन मै विश्वास दिलाता हूं कि अगली बार विधानसभा चुनाव में ऐसी तैयारी की जाएगी कि सुश्री हिना दीदी को 50 हजार से भी अधिक अंतर से जीत दिलाई मिलेगी और इसके लिए सभी कार्यकर्ता जमकर मेहनत करेंगे और इसका सबूत आज की भीड़ में दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही अपने संबोधन के अंत में शेषराम रहांगडाले ने जय कांग्रेस के नारे लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया।