
गोंदिया *-भारतीय क्रीडा प्राधिकरण नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला इनके द्वारा आयोजित सिक्स विक सर्टिफिकेट फोर्स व ताइक्वांडो बैच प्रशिक्षण कार्यक्रम तारीख ११/०९/ २१ को औरंगाबाद साई सेंटर में हुआ । जिसमें गोंदिया जिला के युवा ताइक्वांडो कोच अर्जुन पटले का चयन हुआ । जिसमे गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन व ताइक्वांडो खेल प्रकार मैं एनआयएस कोर्स करने वाले गोंदिया जिला क्षेत्र के प्रशिक्षक बने हैं। उन्हें भारतीय क्रीडा प्राधिकरण औरंगाबाद के संचालक वीरेंद्र भंडारकर सर द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता प्रशिक्षिका हंसा शर्मा व ताइक्वांडो कोच प्रवीण कुमार व सोमेश चौहान सर इनके हस्ते प्रमाणपत्र देकर गौरवान्वित हुआ।अर्जुन पटले को गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव/गुणवंत क्रिडा पुरस्कार विजेता दुलीचंद मेश्राम सर, क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम राठौर सर, तालुका क्रिडा अधिकारी मरस्कोले,नाजुक उके,नीलेश फूलबाढे,दुर्गेश मेश्राम,धर्मेंद्र दमाहे,निखिल डोंगे, ओमेस्वर तांदेकर , मोनू पतले, विकास कपसे,राकेश हारींखड़े ,दीपक अमरे, व समस्त युवा वर्ग व क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी ।