
डाक लेखा निदेशक कार्यालय में संपन्न जयंती समारोह में नरेंद्र जारोंडे इनके विचार
नागपूर / १८ एप्रिल-डाॅ.बाबासाहेब आंबेडकर आंबेडकर इनके जयंती के अवसर पर उनका जयजयकार करने के साथ साथ उनके विचारों पर चलने का संकल्प करना चाहिए और यह काम ३६५ दिन निरंतर होना चाहिए. बाबासाहेब के संघर्ष और आंदोलन का देश के सभी कर्मचारी / मजदूरों को लाभ मिला है; तो उनके विचारों के मजदूर संगठन को आगे बढ़ाने का काम भी होना चाहिए ; ऐसे विचार स्वतंत्र मजदूर युनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र जारोंडे इन्होंने रखें. डाक लेखा व लेखापरीक्षा कार्यालय, नागपूर में आयोजित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती समारोह समिती – २०२२ व्दारा आयोजित व्याख्यानमाला मे वे बोल रहे थे.
व्याख्यानमाला की अध्यक्षता डाक लेखा के निदेशक मा. अंकूर कुमार ने की. इस कार्यक्रम में प्रमुखता से डाक लेखा महाव्यवस्थापक श्रीमती मोनाली धकाते मॅडम, उपनिदेशक श्रीमती सुनीता गुणाशेखर मॅडम, समिती अध्यक्ष मा. आदेश मेन्ढे, सचिव मा. अविनाश लाडे विचारमंच पर विराजमान थे. मा. गणेश उके, जासूंद पाटील, काकडे इनकी प्रमुख उपस्थिती के साथ डाक लेखा कार्यालय के सभी कर्मचारी इस व्याख्यानमाला में उपस्थित थे. महिला कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी.
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्र मजदूर युनियन के माध्यम से आंबेडकरवादी ट्रेड यूनियन आगे बढ़ाने के लिए उल्लेखनीय कार्य करने पर नरेंद्र जारोंडे इनको सम्मान चीन्ह देकर सम्मानित किया गया.