युवक ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या

0
117

रावनवाडी।
घर पर हि फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेने कि घटना रावनवाडी पुलिस थाना अन्तर्गत मोगर्रा में २४ मई को घडीत हुई है। जानकारी अनुसार मोगर्रा निवासी किषणा राजकुमार बिरनवार ३२ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।रावनवाडी ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु गोंदिया शासकीय अस्पताल भेजा है किष्णा बिरनवार का अंतिम संस्कार २५ मई को सथानिय मोक्षधाम में किया गया है।सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पुर्व किष्णा बिरनवार के घर पर एक घटना घटित हुई थी जिस वजह से यह आत्महत्या कि घटना मंगलवार को घडीत हुई है।रावनवाडी थाना अधिकारी सचिन ढामले के मार्गदर्शन में आगे कि जांच शुरू है