गोंदिया- जनता के आमदार विनोद अग्रवाल इनके जन्मदिन के अवसर पर ५ दिवसीय विविध जिला स्तरीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया था | इस स्पर्धा में कबड्डी व आर्मी पुलिस भर्ती के लिए निरंतर प्रयास कर रहे शहरी व ग्रामीण विभाग के युवाओं के सौ मीटर, आठ सौ मीटर, सोलह सौ मीटर की रेस, शॉट पुट, व सायकिल स्पर्धा का आयोजन गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल व सूर्या टोला कबड्डी ग्राउंड मे किया गया था | सभी खेलो में निशुल्क रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया थी जिसमे खिलाडियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना था | इस स्पर्धा में हजारो की संख्या में खिलाडियों ने हिस्सा लिया|
इन खिलाडियों ने मारी बाजी……
सायकिल रेस मे विजयी खिलाडी महिला वर्ग मे काजल ठाकुर, सविता नागपुरे, श्रद्धा बनोटे व पुरुष वर्ग मे नेपालसिंग चिखलोंडे, ओम हरिनखेड़े, शांतनु मेश्राम क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय क्रमांक मे रहे 100 मीटर रेस महिला मे लीना कोहले, पूनम चौधरी, गायत्री बरैजू, पुरुष मे पुष्पक उके, अभिषेक साखरवाड़े, विशाल टेभरे क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर रेस महिला में सुषमा रहाँगडाले, पायल प्रधान, प्रज्योति रहाँगडाले तथा 1600 मीटर पुरुष सागर पवार, भूपेंद्र बिसेन, विजय चुटे क्रमशः प्रथम, दिवित्तीय, तृतीय स्थान प्राप्त किये | शॉटपुट महिला वर्ग मे गायत्री बरेजू, रेखा वाघाड़े,करिश्मा टेभरे पुरुष वर्ग मे रोहित कनोजिया, मयूर प्रधान, कपिल चिखलोंडे ने क्रमशः प्रथम दिवित्तीय तृतीय स्थान प्राप्त किया |
कबड्डी स्पर्धा में ५० से अधिक टीम ने लिया था हिस्सा
सूर्याटोला ग्राउंड मे कबड्डी स्पर्धा ली गई जिसमे ५० से ज्यादा गोंदिया जिले की कबड्डी टीमों ने भाग लिया जिसके विजयता इस प्रकार है प्रथम वीर बिरसा मुंडा क्रीड़ा मंडल, तिरोड़ा, दिवित्तीय गोंडवाना क्लब सडक अर्जुनी, तृतीय संत गाडगे बाबा क्रीड़ा मंडल, गोंदिया, चतुर्थ शिव छत्रपति क्रीड़ा मंडल सिलेझरी है इन सभी खेलो मे ५ अतिरिक्त प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया | सभी खेल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राउंड मैनेज़मेन्ट मे विशालसिंग ठाकुर, अंकुश गजभिये,ज्वाला तुरकर व स्कुल क्रीड़ा शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
सभी विजेता खिलाडियों को जिल्हाध्यक्ष भाउराव उके, ग्रामीण तालुका अध्यक्ष छत्रपाल तुरकर, धनंजय तुरकर, सुजीत येवले, पंचायत समिती सभापती, मुनेश रहांगडाले, चैतालीसिंह नागपुरे महिलाअध्यक्ष गोंदिया शहरअध्यक्ष कशिश जायसवाल, शिव शर्मा, उपाध्यक्ष न.प.गोंदिया घनश्याम पानतवने चाबी नेता, युवानेता रोहित अग्रवाल, युवा मोर्चा जिल्हाध्यक्ष समीर आरेकर, युवा मोर्चा ग्रामीण तालुका अध्यक्ष शेखर सहारे, अभय मानकर युवा मोर्चा शहरअध्यक्ष, अनिल हुद्दानी, अनंदाताई वाढीवा काटी जि.प सदस्या, वैशालीताई पंधरे पांजरा जि.प.सदस्या, ममता शेखर वाढवे, जि.प.सदस्या खमारी, दीपा सुधीर चंद्रिकापुरे, जि.प.सदस्या पिंडकेपार, सोनुला बरेले प.स.सदस्या रजेगांव, मंजू डोंगरे प.स.सदस्या दासगाँव, शशिकलाबाई कटरे प.स.सदस्या काटी, कनीराम तावाड़े, प.स.सदस्य खमारी, हिरामन डहाट प.स.सदस्य नवेगांव, विद्याकलाबाई पटले प.स.सदस्या डोंगरगाँव, जितेश्वरी रहांगडाले, प.स.सदस्य काटी, शैलजाताई कमलेश सोनवाने प.स.सदस्या, मिनाक्षी बारलिंगे प.स.सदस्या पिंडकेपार टीटुलाल लिल्हारे, महामंत्री रामराज खरे, महामंत्री, लखन हरीणखेड़े, महामंत्री, प्रभाकर ढोमने, कमलेश सोनवाने, चेतन बहेकार महामंत्री, विनोद किराड,पृथ्वीराजसिंह नागपुरे, विवेक मिश्रा माजी सभापती न.प.गोंदिया, दीपक बोबडे नगरसेवक, अमित बिरिया, धर्मेश (बेबी) अग्रवाल, ज्ञानचंद जमईवार,दिलीपसिंह मुन्डेले, छगनलाल माने, आशीष ठकरानी, विक्की बघेले, सचिन बडगुजर,दिनेश तुरकर, सुरेश लिल्हारे, किशोर दुबे, इत्यादि पदाधिकारी तथा कार्यकर्त्तागन के उपस्थिती में पुरस्कार दिया गया |