ओबीसी की केंद्रीय सूची में भोयर पवार जाति के मुद्दे को लेकर जस्टिस रोहीणीसे मिला शिष्टमंडल

0
27

भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनिल मेंढे के नेतृत्व मे शिष्टमंडलने की चर्चा

नागपूर,दि.17 जुन- ओबीसी की केंद्रीय सूची में भोयरपवार जाती को एक साथ ही दर्शाया जाने के कारण जिन लोगोंने अपनी जाती पवार लिखा है उन्हें केंद्र मे आरक्षण कि सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है। अतः इस सूची मे भोयरपवार के बीच में कॉमा (,) डालने के (भोयर, पवार) विगत कई वर्षों से अभाभोप महासंघ एवं युवा भोयर पवार मंच प्रयासरत हैं।  भोयर पवार जाती से हटाये गये स्वल्पविराम(कामा)को डालने के मुद्दे को लेकर पिछले 2 से ज्यादा वर्षो से केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिकता, भारत सरकार से मिलकर निवेदन पत्रों के माध्यम से मांग की गयी।इस संदर्भ मे केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के मार्गदर्शन मे भंडारा लोकसभा क्षेत्र के सासंद सुनिल मेंढे इनके माध्यम से भोयर पवार समाज के शिष्टमंडलने 16 जुन को रोहीणी आयोग के अध्यक्ष न्यायमुर्ती रोहीणी मॅडम,सामाजिक न्याय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव राजीव कुमार शर्मा इनसे भेंट कर चर्चा की गयी।इस शिष्टमंडल मे अखिल भारतीय भोयर पवार संगठन के अध्यक्ष डाॅ.नामदेव राऊत,पवार क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष  श्रावण फरकाडे,मधुकर चोपड़े का समावेश था।सासंद मेंढे पिछले दो वर्ष से भोयर पवार समाज संगठन के शिष्टमंडल के साथ इस विषयपर संबधित अधिकारीयोंसे संपर्क बनाये हुये।इसबार रोहीणी आयोग की अध्यक्ष न्यायमुर्ती रोहीणी से मुलाकात कर पहले जो कामा भोयर पवार मे थी वह कुछ कारणवस हट जाने से जातीप्रमाणपत्र बनाने मे तकलिपे आ रही है।इसलिये वह कामा डालकर त्रुटी को दुर करने की बिनंती की गयी जिसपर न्यायमुर्ती रोहीणीने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन सासंद मेंढे के नेतृत्व मे गये शिष्टमंडल को दिया।