शिवसेना सासंद कृपाल तुमाने, पूर्व मंत्री विजय शिवतारे ने शिवहरे परिवार को दी सांत्वना भेंट

0
40

गोंदिया। गुरुवार 29 सिंतबर को रामटेक से शिवसेना के सांसद श्री कृपाल तुमाने, पूर्व मंत्री श्री विजय शिवतारे एवं पूर्व विदर्भ के संपर्क नेता श्री किरण पांडव ने आज गोंदिया पहुंचकर शिवसेना जिलाप्रमुख (शिंदे गट) के निवास स्थान पर उपस्थित होकर शिवहरे परिवार को सांत्वना भेंट दी।

विगत 17 सितंबर को शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे की माताजी आशादेवी महेश शिवहरे का आकस्मिक निधन हो गया था।
आज सांसद श्री तुमाने व पूर्व मंत्री श्री शिवतारे ने शिवहरे परिवार के दुःख में शामिल होकर परिवार को सांत्वना दी एवं माताजी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण की।

इस दौरान शिवहरे परिवार से सांत्वना भेंट के दौरान रवि ठकरानी, बापी लांजेवार, सुनील सेंगर, राजकुमार अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, डॉ. नीलेश शिवहरे, अकलेश शिवहरे, दिलीप गोपलानी, रिंकू आसवानी व अन्य परिजनों की उपस्थिति रही।