
मलेशिया ,ताइवान ,थाईलैंड के प्रतिद्वंद्वियों को हराकर किया भारत का नाम रोशन
नगर इकाई छिंदवाड़ा के अध्यक्ष हेमंत पवार की बिटिया है कुमारी लुभांशी पवार
छिंदवाड़ा। बैंकॉक के “अक्षरा” थियेटर में 4 नवंबर 2019 को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत कत्थक में छिंदवाड़ा की कुमारी लुभांशी पवार द्वारा क्लासिकल माइनर ग्रुप के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कुमारी लुभांशी पवार 4 वर्षों से नृत्यानंद संगीत अकादमी छिंदवाड़ा से नृत्य सीख रही है। आपकी गुरु डॉ प्रीति सक्सेना है। कुमारी लुभांशी पवार की मां कविता पवार और पिता हेमंत पवार दोनों ही इंजीनियर है।
उल्लेखनीय है इंडियन आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी द्वारा गोवा में आयोजित राष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कुमारी लुभांशी पवार का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ था।कु लुभांशी पवार की इस उपलब्धि पर घर -परिवार ,समाज, जिला, प्रदेश और देश को गर्व है। निश्चित ही आप माइनर ग्रुप की बालिकाओं की आदर्श बन गई हैं।