मामा चौक का दशहरा उत्सव 19 वर्षों से कायम, इस साल हर्षोल्लास के साथ मना रावण दहन..

0
24

समिति के संयोजक नानु मुदलियार ने माना सबका आभार, वर्षाताई पटेल व राजेन्द्र जैन के हस्ते कोरोना योद्धाओं का सत्कार

गोंदिया। गोंदिया शहर स्थित मामा चौक के चर्चित विशाल दशहरा उत्सव पर दो साल बाद फिर रौनक दिखाई दी। भव्य आतिशबाजी, ने भीड़ को उत्साहित कर दिया।मामा चौक में दशहरा उत्सव समिति द्वारा पिछले 2 सालों तक कोरोना संकट के चलते दशहरा उत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। परंतु इस साल माँ भगवती की कृपा एवं भगवान राम के आशीर्वाद से विशाल दशहरा उत्सव शानदार तरीक़े से आतिशबाजी के साथ व रावण दहन कर मनाया गया।

दशहरा उत्सव समिति के संयोजक नानू मुदलियार ने आयोजन में पुरे शहर के लोगों से जो सहयोग मिला, उसका उन्होंने आभार माना। उन्होंने कहा मामा चौक का नवरात्रि पर्व एवं दशहरा उत्सव पिछले 19 वर्षों से चली आ रही परंपरा है जो निरंतर कायमस्वरूप जारी रहेगी।

इस साल विशाल दशहरा उत्सव कार्यक्रम में गोंदिया शिक्षण संस्था की अध्यक्ष सौ. वर्षाताई पटेल व पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन उद्घाटक के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान सौ वर्षाताई पटेल व राजेन्द्र जैन के हस्ते कोविड संकट में अपनी जान की परवाह न कर सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का कोरोना योद्धा के रूप में सत्कार किया गया।

कार्यक्रम में पुरी समिति के साथ सौ. सविता मुदलियार ने अथक प्रयास किए।।समिति हमेशा समाज कार्य में कार्य करेगी यह आश्वासन संयोजक नानु मुदलियार ने दिया।