हार में- जीत में एक समान रहना यह हमें स्पोर्ट ही सिखाता है- आमदार डॉ परिणय फुके

0
43

जीवन में तरक्की पाने के लिए स्पोर्ट्समैन होना जरूरी

गोंदिया। गोंदिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एमएलसी कप-2022 , जिला स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन पूर्व मंत्री तथा मौजूदा विधायक डॉ परिणय फुके के हस्ते रविवार 9 अक्टूबर को स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आमदार डॉ. परिणय फुके ने कहा- आपको आगे आना है , जीवन में तरक्की करना है तो लड़ना सीखना होगा और इसके लिए आपको स्पोर्ट्समैन होना जरूरी है।
मैं खुद इंटरनेशनल लेवल का स्विमर रहा हूं , नेशनल लेवल का टेनिस प्लेयर रहा हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं स्पोर्ट्स खेलता हूं , महाराष्ट्र शतरंज एसोसिएशन का में प्रेसिडेंट हूं और हाकी सहित और कई अन्य खेल संस्थाओं से भी जुड़ा रहा हूं।डॉ. फुके ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा- आप में स्पोर्ट्समैन स्प्रिट आना चाहिए और यह सिर्फ बातों से या पढ़ने से नहीं आता , खेलने से आता है।
हार में या जीत में एक समान रहना यह हमें स्पोर्ट सिखाता है।ऐसे जिला स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हर साल कीजिए और इसके लिए जो भी फंड लगेगा मैं उपलब्ध करवाउंगा साथ ही शतरंज टूर्नामेंट को भी हम बढ़ावा देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि आर्य ने की तथा मंचासीन प्रमुख अतिथि जिला खेल अधिकारी घनश्याम राठौड़ , न.प प्रशासक व मुख्य अधिकारी करण चौहान , शिवसेना जिला प्रमुख पंकज यादव , पुर्व नगरसेवक लोकेश कल्लू यादव , जितेंद्र बंटी पंचबुद्दे ,भावना कदम , प्रेस ट्रस्ट ऑफ गोंदिया के अध्यक्ष अपूर्व मेठी , गजेंद्र फुंडे , सशक्त नारी संगठन अध्यक्षा कु. शिखा पिपलेवार , धर्मिष्ठा सेंगर ,अजय गौर , अशोक यादव , दीपक सिक्का , अनिल सहारे , राजेश चतुर आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर गोंदिया जिले के खेल में अमूल्य योगदान देने वाले 8 विभूतियों का सत्कार डॉ. परिणय फुके के हस्ते शाल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया साथ ही मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीमों को आमदार फुके के हस्ते पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता मैं एंपायर राजू लिमये , नियाज़ शेख , कुणाल तांडेकर है।कार्यक्रम का संचालन गोंदिया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मुकेश बारई द्वारा किया गया तथा आभार संयोजक रवि आर्य ने माना।

आंकड़ों के बाजीगरो ने कलम के जादूगरों को हराया

आंकड़ों में बाजीगरी करके अर्थव्यवस्था (बैलेंस शीट ) को परिभाषित करने वाले सीए इलेवन टीम के तमाम सिद्धांत मैदान पर काम कर गए तथा उन्होंने कलम के जादूगरों के लगतार बढ़ते विजयी रथ को रोक दिया और पत्रकार इलेवन टीम को इस दोस्ताना क्रिकेट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
पत्रकार इलेवन 8 ओवर में 67 रन का स्कोर करने के बाद लगातार छठी जीत दर्ज करने की फिराक में थी लेकिन इस बार वह सीए इलेवन टीम से भिड़ी जहां आखिरी ओवर के अंतिम दो गेंदों तक चले मुकाबले में सीए इलेवन ने 8 विकेट से बाजी मारी।
मौका था इंदिरा गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर से आयोजित एमएलसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का इस जिला स्तरीय क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन पूर्व मंत्री तथा मौजूदा गोंदिया- भंडारा जिले के आमदार डॉ. परिणय फुके के हस्ते किया गया।
जिला स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में 20 टीमें हिस्सा ले रही है पहले दिन 4 मुकाबले खेले गए जहां क्रिकेट प्रेमियों को मैदान पर हाई वोल्टेज मुकाबले देखने को मिले।

सीए इलेवन टीम की ओर से इस मैच में सुनील अनवानी , नितेश जैन , कमल संगतानी , मोहित मनुजा , सुप्रीत गुप्ता , शिवम पालन , संदीप तोलानी , कुशल चोपड़ा , राजेश चतुर , किशोर कुशलानी , मुक्तानंद ढ़ोमने , राजेश व्यास , सुनील सिंघानिया ने हिस्सा लिया।
वहीं पत्रकार इलेवन टीम की ओर से अपूर्व मेठी , रवि आर्य , जयंत शुक्ला , राजन चौबे , रवि सपाटे ,करण चौहान ( सीईओ ) लोकेश यादव , बंटी पंचबुध्दे , मिलन लिल्हारे , अरमान चौबे , संजीव बापट ,जयंत मुरकुटे , महेंद्र लिल्हारे ,अनुकूल शर्मा ने हिस्सा लिया।