संजयनगर वासियों को जमीन के पट्टे देकर दिवाली गिफ्ट दे जिलाधिकारी- इरफान सिद्दीकी

0
24

गोंदिया। युवा सामाजिक नेता इरफान सिद्दीकी एकबार फिर संजयनगर, गोविंदपुर के अन्यायग्रस्त नागरिकों के हक की लिए आवाज उठाते नजर आ रहे है। पिछली बार वे बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए शासन से अनुदान की मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस बार अब उनके हक और अधिकार के लिए सामने आए है।

इरफान सिद्दीकी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, जब महाराष्ट्र के मंत्री का दौरा रद्द होने पर भी रावनवाड़ी में अस्पताल का लोकार्पण हो सकता है तो, वर्षों से पीड़ित संजय नगर, गोविंदपुर के अतिक्रमण धारक नागरिकों को मालकाना अधिकार के पट्टे क्यूं नहीं…??

उन्होंने संचालक नगर रचना महाराष्ट्र शाषन, पुणे के आदेश पत्र क्र डीटीपी/7003/3320/गोंदिया ख़ु. रा क्र 385 पै/ टीपीवी 02/3719 दी 10/07/2022 का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नयना गुंडे से मांग की है कि वे सभी अतिक्रमण धारियों को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाकर उन्हें जमीन के पट्टे का अधिकार प्रदान कर इस दिवाली उपहार भेंट करें।

इरफान सिद्दीकी ने कहा, जब आदेश जारी हो चुका है, मुहूर्त तय किया जा चुका है तो देरी किस बात की। भले ही मंत्रीजी किसी कारणवश नहीं आ पाए, पर गरीबों की दिवाली ठंडी क्यों कर रहा प्रशासन। अस्पताल का लोकार्पण हो सकता है तो पट्टे भी दिए जा सकते है। जिलाधिकारी को सभी तरह के अधिकार प्राप्त है। अगर जिला प्रशासन पट्टे देकर उन्हें खुश करता है तो संजयनगर, गोविंदपुर वासियों के लिए इससे बड़ी दिवाली नहीं हो सकती।