मुसरा स्टेशन पर उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म नंबर 1 व 4 का लोकार्पण

0
29

राजनांदगाव,18 नवंबरः- रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार स्टेशनों एवं गाडियों में यात्री सुविधाओं का विकास एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है । इसी संदर्भ में मुसरा स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 1 तथा 4 की ऊंचाई बढ़ाई गई है। इस सुविधा का लोकार्पण आज दिनांक 18 नवम्बर 2022 को  संतोष पान्डेय, सांसद, राजनांदगाँव के करकमलों द्वारा    दलेश्वर साहू,माननीय विधायक डोंगरगाँव की गरिमामयी उपस्थिती सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा मनिन्दर उप्पल- मण्डल रेल प्रबंधक, रवीश कुमार सिंह – वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अन्य संबन्धित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित थे।

इस के उपलब्धता से यात्रियों को गाड़ियों में आसानी से चढ़ने उतरने हेतु यात्री अनुकूल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है जो कि यात्रियों के लिए संरक्षा एवं सुविधा की दृष्टी से उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं की जायजा लिया गया और यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा देने पर ज़ोर दिया गया।

 

मण्डल द्वारा मुसरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अधिक से अधिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास कार्य किए जा रहे है, साथ ही मण्डल के विभिम्न्न स्टेशनों में अधिसंरचना विकास के कार्य,यात्री सुविधा व विकास कार्य,सुरक्षा तथा संरक्षा से संबन्धित कार्य, ट्रेनों की गति में तेजी सहित स्वच्छता के कार्यों को व्यापक स्तर पर किए जा रहे है और आगे भी यात्री सुविधाओं में उन्नयन संबंधी कार्य किये जाएंगे।