आरपीएफने महिला यात्री को लौटाया साडेतीन लाख के मूल्य का आभूषणोवाला बँग

0
26

गोंदिया,दि.26ः– रायपूर से इतवारी के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच एस 3 मे सफर कर रही महिला यात्री जब गंतव्यस्थान इतवारी पहुंचने के बाद जल्दबाजी मे अपना किमती आभूषणोवाला बँग सिट के निचे ही भूल गयी थी।जिसमे 3 लाख 64 हजार के मूल्यवान आभूषण थे । वह बँग आरपीएफ गोंदिया द्वारा लगभग 3,64,000/- मूल्य के सोने के आभूषणों सहित महिला यात्री का एक बैग बरामद कर यात्री को सुपुर्द  किया गया ।
आरपीएफ के सुत्राे से प्राप्त जानकारी नुसार दिनांक 24.12.22 को गाडी संख्या 12855 इंटरसिटी एक्सप्रेस के S-3 कोच के सीट नंबर 27 में रायपुर से इतवारी तक जब एक महिला यात्री नाम सबाना यास्मीन, निवासी ग्राम-दर्रीपारा, तहसील व जिला-गरियाबंद, छत्तीसगढ़ यात्रा कर रही थीं तब ट्रेन के इतवारी स्टेशन पहुंचने और उनकी यात्रा पूरी होने के पश्चात वह दिनांक 25.12.22 को सुबह इतवारी स्टेशन पर उतर गईं और उन्होंने भूलवश अपना एक बैग जिसमे उनके लगभग 3,64,000/- रुपये के सोने के आभूषण थे, उसे अपनी सीट के नीचे ही छोड़ दिया व अपने घर चली गईं । घर जाने के पश्चात जब उन्हें अपना बैग नही मिला तब उन्होंने इसकी सूचना देते हुए आरपीएफ से मदद मांगी । उस समय तक उक्त ट्रेन इतवारी स्टेशन से ट्रेन संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस बनकर वापस गोंदिया की तरफ रवाना हो चुकी थी । सूचना मिलते ही आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार आरक्षक डी.के.लिल्हारे एवं आरक्षक डी.टी.कुकुटकर ने उक्त ट्रेन के गोंदिया स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-4 में लगभग 12:14 बजे पहुँचते ही S-3 कोच को अटेंड करते हुए सघन खोजबीन की और यात्री के बैग को आभूषणों सहित बरामद कर लिया । तत्पश्चात फोन के माध्यम से सूचना देते हुए उक्त महिला यात्री को आरपीएफ गोंदिया के कार्यालय में बुलाया गया और उक्त यात्री को उनका बैग आभूषणों सहित सुपुर्द किया गया ।