पुलिस कि हिरासत में देवराम।
रावनवाडी गोदिया।पति पत्नी दोनों रोजगार कि तलाश में रावनवाडी गोंदिया से नागपुर गऐ थे। दोनों एक निजी निर्माण कार्य में लगे थे। पति पत्नी में आऐ दिन अनबन होती थी। अनबन के चलते पति देवराम पटले 45 रावनवाडी निवासी ने पत्नी सायत्रा पटले 42 को मौत के घाट उतार कर 14 नवंबर को हिगना थाना अंतर्गत आने वाले समदि महामार्ग परिसर के जंगल में शव फेंक दिया था। हिगना पुलिस को शव मिला था लेकिन शव कि पहचान नहीं हुई थी। जिस वजह से पोलिश ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दिया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार 14 नवंबर को सायत्रा पटले नागपुर से लापता होने कि जानकारी उसी के पति देवराम ने अपने रिश्तेदारों को दिया था। जिस के बाद रिस्तेदारो और देवराम पटले ने लापता कि शिकायत नागपुर पुलिस में किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद एक अज्ञात महिला का शव हिगना पुलिस को मिला और उस कि पहचान सायत्रा देवराम पटले के रूप में हुई थी।शव के गर्दन पर जख्म के निशान होने से हिगना पुलिस ने जांच का दायरा बढाऐ जांच में मरने वाली महिला के पति पर हि शक गया। हिगना पुलिस ने देवराज पटले को हिरासत में लेकर कडाई से पुछ ताच किया तो अपने दो सयोगी राजु चौधरी मुनिर शेख बुटीबोरी के साथ हत्या करने कि बात सामने आई है।यह बात दे कि देवराम पटले घटना को अंजाम देकर रावनवाडी आ गया था नागपुर पुलिस ने देवराम को 20 नवंबर को गोदिया से गिरफ्तार किया है। आगे कि जांच में हिगना पोलिश कर रही है। पति ने हि पत्नी कि हत्या करने कि वजह से रावनवाडी परिसथ में शोक का वातावरण निर्माण हो गया है। देवराम पटले को एक लडका और एक लड़की है जो रावनवाडी में हि अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई करते हैं। हिगना पुलिस ने अज्ञात शव होने कि वजह से सायत्रा के शव को दफन कर दिया था लेकिन महिला कि पहचान होने से परिजनों और रिस्तेदारो ने सायत्रा का अंतिम संस्कार नागपुर में हि 21 नवंबर को किया गया है ।