गोंदिया-वर्तमान स्थिती में पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश हो रही है जिसके वजह से किसानो के फसलो को काफी नुकसान पहुंचा है. मुख्यता यह है की गोंदिया जिला यह चावल नगरी के नाम से जाना जाता है और जिले का मुख्य व्यवसाय खेती है गोंदिया जिले में अधिक लोगो की उपजीविका अधिक खेती पर निर्भर है जिसके वजह से नुकसान हुए खेती का पंचनामा कर सरकार को सौंप देने से किसानो को जल्द मदद मिल पाएगी और किसानो को परेशानीयों का सामना नही करना पड़ेगा साथ ही इस विषयों को गंभीरता से लेकर किसानो को इस हेतु किसानो की सरकारी यंत्रणा मदद करे ऐसा आव्हान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता ने किया है.
बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का भरपाई रक्कम सरकार ने जाहिर करना चाहिए क्योंकी सरकार ने फिलहाल केबिनेट बैठक में केवल निर्णय लिया है लेकिन अभी तक कोई मदद ऐसी जाहिर नही की गई है. किसानो के नुकसान के मुताबिक़ किसानो को मदद सरकार जाहिर करे ऐसी मांग भी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक (गप्पू) गुप्ता ने किया है.