
नई दिल्ली। साक्षी मलिक ने नम आंखों से कुश्ती से संन्यास ले लिया। डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के सहयोगी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने यह फैसला किया। वह संजय सिंह के चुने जाने से काफी नाराज दिखीं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने महिला अध्यक्ष की मांग की थी। अगर महिला डब्ल्यूएफआई की अध्यक्ष होगी तो उत्पीड़न नहीं होगा।साक्षी मलिक ने कहा कि हमने लड़ाई लड़ी, लेकिन सफलता नहीं मिली। डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष अगर बृजभूषण सिंह का बिजनेस पाटर्नर बनता है तो मैं अब से अपनी कुश्ती को छोड़ती हूं।
साक्षी मलिक ने रोते हुए कुश्ती को कहा अलविदा, बृजभूषण के करीबी के WFI अध्यक्ष बनने पर उठाया कदम!@BajrangPunia | @sakshiofficial1 #WFI #SakshiMalik #IndianWrestlers pic.twitter.com/TLcSxq1iY0
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) December 21, 2023
अब आप मुझे कभी भी प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखेंगे। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। पहलवान बजरंग पुनिया उनको दिलासा देते हुए नजर आए।
एक भी महिला को नहीं दिया पद
उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं की भागीदारी नहीं थी। आज भी आप सूची देख सकते हैं, एक भी महिला को पद नहीं दिया गया। हम पूरी ताकत से लड़े थे, लेकिन यह लड़ाई जारी रहेगी। नई पीढ़ी के पहलवानों को लड़ना होगा।
An MP did mimicry of you, you feel so bad that you associate it with your caste. Don't you see that the entire women race is being insulted here?@VPIndia #SakshiMalikpic.twitter.com/JeI2dv1SZr
— Ashish (@error040290) December 21, 2023