श्री गिरिराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी के सयुंक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर

0
15

गोंदिया,दि.14 जनवरी– श्री गिरिराज गौसेवा मित्र मंडल एवं श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी, गोंदिया के सयुंक्त तत्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल के परिसर में किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, सिताराम अग्रवाल,प्रकाश कोठारी,राजेश व्यास,अजय खंडेलवाल,श्रीनिवास मूंदड़ा,सुमित भालोटिया,रमाकांत अग्रवाल,शैलेश अग्रवाल,सचिन शेंडे,राहुल सिंघानिया,चिंटू शर्मा,डॉ गौरव अग्रवाल,मुस्कान अग्रवाल, डॉ संजय माहुले, जिम्मी गुप्ता, लखन बहेलिया, मोनू मोरकर, रौनक ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

गोंदिया जिले में मरीजों को रक्त की कमतरता होने की वजह से बढ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज गोंदिया के इतिहास में इन दोनों संस्था के माध्यम से भव्य रक्तदान शिविर में ४५० से ज्यादा लोगो ने रक्तदान कर शिविर को सफल बनाया। रक्तदान जीवनदान है, यह मनुष्य जीवन का महादान है, इस शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान होने पर इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।