
गोंदिया: गोंदिया ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र, मुंबई एवं लातूर जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त विद्यमानसे 34 वी महाराष्ट्र राज्य सीनियर अजिंक्यपद ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जिला क्रीड़ा संकुल लातूर में किया गया इस स्पर्धा में संपूर्ण महाराष्ट्र के 27 जिला टीम ने भाग लिया, जिसमें गोंदिया टीम से आंचल राउत ने अंडर 46 महिला वजन गट में भाग लेकर कांस्य पदक प्राप्त किया, साथ ही साथ माधुरी थेर और कुंजन डोहे इन खिलाड़ियों ने भी उपरोक्त राज्य स्पर्धा मे भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया, गौरतल है कि उपरोक्त राज्य संगठन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ़ महाराष्ट्र मुंबई यह एक अधिकृत राज्य संगठन है जो ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया से सलंग्नित है एवं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन तथा खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है, आंचल राउत ने राज्य स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त करने पर महाराष्ट्र शासन के शिव छत्रपति पुरस्कार विजेते श्री प्रवीण बोरसे इन्होंने पदक देकर सम्मानित किया, आंचल को पदक प्राप्त होनेपर गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के वरिष्ठ अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक गौरव भामरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी नंदा खुरपुड़े, ताइक्वांडो एसोसिएशन के जिला सचिव दुलीचंद मेश्राम, उपाध्यक्ष शिखा पीपलेवार, डॉ अजय बिरनवार, सदस्य अमित मेश्राम, प्रशिक्षक ओमेश्वर टांडेकर, धर्मेंद्र दमाहे, निखिल डोंगरे, कपिल कोल्हटकर, स्वप्निल ठाकरे, भारती चचाने, कुसुम पटले एवं उनके माता-पिता ने उनका अभिनंदन किया है।