तिरोडा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र मे काँग्रेस महाविकास आघाडी के उमेदवार रविकांत (गुड्डू) बोपचे के साथ

0
310

गोरेगाव,दि.२८ः तिरोडा-गोरेगाव विधानसभा की सीट पर कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा ठोका गया था। काँग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों ने बड़े जोरों के साथ प्रचार प्रसार शुरू कर दिया था । लेकिन महाविकास आगाड़ी के निर्णय से यह सीट महाविकास आगाड़ी के मित्र पक्ष शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी के कोटे में गई। इस सीट पर शरदचंद्र पवार पार्टी के रविकांत बोपचे को उम्मीदवार घोषित किया गया है । जिससे नाराज होकर काॅंग्रेस के कुछ पदाधिकारी ने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। जिसे देखते हुए काँग्रेस पार्टी में फुट होने की संभावना देखी जा रही है। लेकिन इस संदर्भ में गोरेगांव तहसील काँग्रेस अध्यक्ष जगदीश येरोला, तिरोड़ा तहसील काँग्रेस अध्यक्ष रमेश टेंभरे ने स्पष्ट कर पूर्ण विराम दे दिया कि, काँग्रेस पार्टी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे के साथ पूरी ईमानदारी से काम करेगी। काँग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले इनके निर्देश के नुसार पार्टी का पदाधिकारी यदी पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ता है तो उनके खिलाफ पार्टी के नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस बार तिरोड़ा विधानसभा में परिवर्तन होगा यह निश्चित है। इस तरह की जानकारी तहसील अध्यक्ष जगदीश येरोला व रमेश टेंभरे ने पत्रकारों को दी। इस दौरान महा विकास आघाड़ी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे, जिला उपाध्यक्ष डूमेश चौरगड़े,काॅग्रेस के वरिष्ठ नेता एव विधी सेल के जिल्हाध्यक्ष एडवोकेट टी .बी .कटरे,बाजार समिती के संचालक यू .टी .बिसेन आदि उपस्थित थे।

बता दे की तिरोडा विधानसभा सीट पर काँग्रेस और शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी ने दावा ठोका था । तब से दोनों पार्टी के नेताओं ने जनसंपर्क बढ़ाकर इच्छुक उम्मीदवारों ने गांव-गांव में जाकर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया था। काँग्रेस पार्टी को ऐसा लग रहा था कि यह सीट हमारे ही कोटे में आएगी । वही दूसरी ओर शरदचंद्र पवार की राष्ट्रवादी पार्टी को लग रहा था कि यह सीट महाविकास आधाड़ी के रूप में राष्ट्रवादी के कोटे में आएगी । विशेष उल्लेखनीय यह है कि पिछले 5 वर्षों से लगातार महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे जनता से संपर्क बनाए हुए थे । जिससे उनकी पहचान अंतिम छोर के व्यक्तितक पहुंच चुकी थी । जिसे देखते हुए महाविकास आघाड़ी ने निर्णय लिया कि तिरोड़ा विधानसभा सीट मित्र पक्ष शरदचंद्र पवार कि राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी को दी जाए। और रविकांत बोपचे को महाविकास का आघाड़ी का उम्मीदवार घोषित किया गया । जैसे ही उम्मीदवार की घोषणा हुई तो काँग्रेस पार्टी के कुछ इच्छुक नेताओं में नाराजी छा गई । और चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इस निर्णय से काँग्रेस पार्टी के कई दो टुकड़े ना हो जाए इस तरह की चर्चा जनता में शुरू हो गई । लेकिन इस विषय पर काँग्रेस पार्टी के नेताओ ने स्पष्ट कर दिया कि, काँग्रेस पार्टी महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे के साथ पूरी ईमानदारी से काँग्रेस पार्टी खड़ी है। कांग्रेस पार्टी में किसी भी प्रकार का अब कोई मतभेद नहीं रहा है। इस तरह की जानकारी आयोजित पत्र परिषद में दी गई है।
…………………………
 बगावत करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

तिरोड़ा विधानसभा सीट पर लड़ने के लिए काँग्रेस के इच्छुक नौ (9) उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। वही शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी से रविकांत बोपचे ने भी आवेदन किया था । लेकिन यह सीट महाविकास आघाड़ी ने शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी के रविकांत बोपचे को दी है। महाविकास आघाड़ी के निर्णय को मानते हुए काँग्रेस पार्टी तथा कार्यकर्ता उम्मीदवार के साथ पूरी ईमानदारी से काम कर रहे है। जो काँग्रेस पार्टी से बगावत कर रहा है उसकी शिकायत पार्टी के पास कर दी गई है। लेकिन हमें उम्मीद है कि 29 अक्टूबर के बाद सब कुछ ठीक-ठाक होगा। इसके बावजूद भी कोई पार्टी का नियम तोड़कर बगावत करते हुए चुनाव लड़ता है तो उनके खिलाफ पार्टी के नियमों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी

जगदीश येरोला अध्यक्ष: भारतीय काँग्रेस पार्टी गोरेगांव
………………………….
उन उम्मीदवारों का काँग्रेस से कोई संबंध नहीं
पक्ष ने जो आदेश दिया है उस आदेश का पालन पार्टी के कार्यकर्ता नेताओं द्वारा माना जा रहा है। जो उम्मीदवार पक्ष के खिलाफ में जाकर चुनाव लड़ता है तो उन उम्मीदवारों से काँग्रेस पार्टी का कोई संबंध नहीं है। चुनाव लड़ने का उनका व्यक्तिगत निर्णय है । 29 अक्टूबर के बाद सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा । काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार के साथ होकर पूरे जोश के साथ काम करने के लिए तैयार हो चुके है।

रमेश टेंभरे अध्यक्ष :भारतीय काँग्रेस पार्टी तिरोड़ा
………………………….
 सम्मानजनक वातावरण निर्माण करना होगा
महाराष्ट्र काँग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि भंडारा- गोंदिया लोकसभा क्षेत्र की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी। उनके कहने पर कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया था । इसलिए मै और अन्य इच्छुक उम्मीदवारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन यह सीट मित्र पक्ष शरदचंद्र पवार राष्ट्रवादी पार्टी के कोटे में गई । पार्टी के आदेश के तहत महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार रविकांत बोपचे का काम पूरे ईमानदारी से किया जा रहा है। अब काँग्रेस पार्टी में कोई मतभेद नहीं है । उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए काँग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में सम्मानजनक वातावरण निर्माण करना होगा। इस बार परिवर्तन अटल है।

एड. टी .बी.कटरे वरिष्ठ काँग्रेस नेता