गोंदिया: गोंदिया नगर परिषद अंतर्गत शहर के सिविल लाइन परिसर स्थित कापसे बिल्डिंग के सामने ,माता मंदिर चौक परिसर में लगे हुए गट्टू टूटकर काफी मात्रा में रोड से बाहर निकल गए हैं।
जो लोगों के लिए आने जाने में काफी परेशानी खड़े कर रहे है, बीच शहर में सौंदर्यकरण के नाम पर रोड के बीचो-बीच चौराहे पर गट्टू लगाए गए हैं।
किंतु कहीं ना कहीं गट्टू लगाने में अनियमितता दिखाई पड़ती है।
जिसके कारण गट्टू उखड़ जाने के कारण आते जाते कई दुपहिया वाहन धारक जान जोखिम में डालकर चलने के लिए मजबूर हो गए हैं।
जिससे आजू-बाजू परिसर के लोगों द्वारा नगर पर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं, कि अभी मात्र कुछ ही महीना पहले ही इस चौक पर (पेविंग ब्लॉक) गट्टू लगाए गए थे।
फिर आखिर इतने कम समय में नगर परिषद के द्वारा लगाए गए गट्टू कैसे निकल रहे हैं।
गट्टू कई जगह से उखड़ गए हैं, जिस कारण वहां से जाते हुए दो पहिया वाहनधारकों का बैलेंस बिगड़ जाता है, जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं। भविष्य में
दुर्घटना कभी भी घटित हो सकती है, विशेष बात यह है कि इस परिसर से दिनभर भारी यातायात रोड पर बना रहता है।
शहर के अधिकतर सफेद पोश नेता भी इसी रोड से आना-जाना करते हैं।
काफी कद्दावर नेताओं का रहना भी और राजनीति भी इसी क्षेत्र से होने की बात कही जाती है।फिर भी नगर परिषद गोंदिया के बांधकाम विभाग द्वारा द्वारा इस तरह का कार्य इस परिसर में किया गया।जो कि नगर परिषद की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण करता है।